उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

मायावती को प्रदेश से बाहर करने का समाजवादियों ने रचा खेल : पीएम मोदी

जौनपुर और मछली शहर लोकसभा सीट पर बीजेपी प्रत्याशियों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बड़ी जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने बसपा-सपा पर हमला बोलते हुए कहा कि मायावती को समाजवादियों ने प्रदेश से बाहर करने का खेल खेला है, जिसका उन्हें 23 मई को पता चलेगा.

मायावती को प्रदेश से बाहर करने का समाजवादियों ने खेल रचा

By

Published : May 9, 2019, 10:00 PM IST

जौनपुर: जौनपुर और मछली शहर लोकसभा सीट पर बीजेपी प्रत्याशियों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार कोएक बड़ी जनसभा को संबोधित किया. प्रधानमंत्री को सुनने के लिए अपार जनसमूह तपती गर्मी में उमड़ पड़ा. वहीं प्रधानमंत्री ने मंच से कहा कि कांग्रेस तो मैच से बाहर हो गई है. वहीं मायावती को समाजवादियों ने प्रदेश से बाहर करने का खेल खेला है, जिसका उन्हें 23 मई को पता चलेगा.

पीएम मोदी ने जनसभा को किया संबोधित.

जानिए क्या कहा पीएम मोदी ने

  • जौनपुर की दोनों लोकसभा सीटों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिले के कुद्दुपुर गांव में एक बड़ी जनसभा को संबोधित किया.
  • इस जनसभा में भारी भीड़ प्रधानमंत्री को सुनने के लिए जुटी थी. वहीं तपती गर्मी में भीड़ के उत्साह को देखकर प्रधानमंत्री ने उनके साहस को सलाम किया.
  • उन्होंने कहा कि यह वही समाजवादी पार्टी हैं, जिन्होंने 2014 से पहले बाबा साहब को कदम-कदम पर अपमानित किया था. आज वह दोनों गठबंधन करके बीजेपी को हराने की कोशिश में जुटे हैं, लेकिन जनता ने गठबंधन के फार्मूले को नकार दिया है.
  • मायावती को समाजवादियों ने प्रदेश से बाहर करने का खेल खेला है, जिसका पता उन्हें 23 मई को चलेगा.
  • उन्होंने कहा 2014 के चुनाव में इसी जौनपुर की धरती पर मायावती ने कहा था कि बाप से ज्यादा बेटे में जहर है, आज वही बेटा उनके साथ है.
  • उन्होंने कहा कि क्या मायावती ने बेटे के जहर को गरीब, शोषित लोगों में बांटने का काम किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details