उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

कानपुर : फानी तूफान के प्रभाव को कम करने के लिए लोगों ने किया हवन-पूजन - fani cyclone

देश में फानी तूफान को लेकर हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. अब यह तूफान उत्तर भारत में भी दस्तक दे चुका है. इसके कहर से बचने के लिए कानपुर में लोगों ने हवन-पूजन किया.

फानी तूफान के प्रभाव को कम करने के लिए हवन-पूजन करते लोग.

By

Published : May 3, 2019, 8:34 PM IST

कानपुर : फानी तूफान को लेकर ओडिशा और बंगाल ही केवल भयभीत नहीं है, बल्कि देश के अन्य शहरों में भी लोग इस तूफान के डर से भयभीत हैं. कानपुर में शुक्रवार को लोगों ने बाबाभुवनेश्वर मंदिर में हवन कर भगवान से इस तूफान से रक्षा करने की प्रार्थना की. मंदिर के पुजारी का कहना है कि तूफान तो बहुत भयानक है, लेकिन भगवान तूफान के प्रभाव को कम कर सकते हैं.

फानी तूफान के प्रभाव को कम करने के लिए हवन-पूजन करते लोग.
  • फानी तूफान के कहर से बचने के लिए लोग भगवान की शरण में पहुंचे हैं.
  • शुक्रवार को कानपुर में लोगों ने हवन-पूजन किया.
  • लोगों ने भगवान से तूफान के प्रभाव को कम करने की प्रार्थना की.
  • फानी तूफान उत्तर भारत में प्रवेश कर चुका है.
  • देश में फानी तूफान को लेकर हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है.

आज हम लोगों ने बाबा भुवनेश्वर मंदिर में हवन-पूजन किया है और भगवान से प्रार्थना की है कि फानी तूफान से हम लोगों की रक्षा करें.

-अभिमन्यु सक्सेना,आयोजक

ABOUT THE AUTHOR

...view details