अलीगढ़: सिद्धू के खिलाफ शहर में लगे बैनर, बताया आतंकवादियों का एजेंट - अलीगढ़ खबर
क्रिकेटर से पॉलीटिशियन बने नवजोत सिंह सिद्धू अपने विवादित बयानों से हमेशा चर्चा में रहते हैं. पुलवामा हमले पर दिए उनके बयान की खिलाफत की जा रही है. अलीगढ़ में नवजोत सिंह सिद्धू को आतंकवादियों का एजेंट बताकर शहर की सड़कों पर बैनर टांगे गए हैं. एक बैनर रामघाट रोड स्थित गांधी आई अस्पताल के सामने लगा है.
स्थानीय नागरिक
अलीगढ़: क्रिकेटर से पॉलीटिशियन बने नवजोत सिंह सिद्धू अपने विवादित बयानों से हमेशा चर्चा में रहते हैं. पुलवामा हमले पर दिए उनके बयान की खिलाफत की जा रही है. अलीगढ़ में नवजोत सिंह सिद्धू को आतंकवादियों का एजेंट बताकर शहर की सड़कों पर बैनर टांगे गए हैं. एकबैनर रामघाट रोड स्थित गांधी आई अस्पताल के सामने लगा है. इस बैनर पर पाकिस्तान मुर्दाबाद लिखा है और साथ ही ये भी मांग की गई है कि निंदा नहीं बदला चाहिए.