झांसी: लोकतंत्र के महापर्व की व्यवस्था में व्यापक बदलाव के साथ मतदाताओं के मिजाज भी बदले नजर आ रहे हैं. इस बार लोकसभा चुनाव में परिपक्वता की तस्वीर देखने को मिल रही है. इस दौरान स्थानीय लोग चुनाव से पहले ईटीवी भारत पर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया देते नजर आए.
ईटीवी भारत ने झांसी के शंकरगढ़ गांव में जब मतदाताओं का रुझान जानना चाहा तो उन्होंने अपनी मिली-जुली प्रतिक्रिया दी. ज्यादातर मतदाताओं की शिकायत रोजगार को लेकर है. उनका कहना है कि जब चुनाव आते हैं तो हमारे गांव नेताओं की भीड़ से गुलजार हो जाते हैं और चुनाव खत्म होते ही बंजर जमीन की तरह दिखने लगते हैं.