उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

मेरठ: भीषण गर्मी से जनजीवन बेहाल, राहत के आसार नहीं

मौसम विभाग ने पूरे देश में गर्मी की वर्तमान स्थिति को देखते हुए कुछ स्थानों पर पिंक अलर्ट जारी किया है. यदि तापमान 45 डिग्री के ऊपर चला जाता है तो यह कंडीशन रेड अलर्ट में बदल जाएगी. कई दिनों से लगातार पड़ रही गर्मी के कारण जनजीवन प्रभावित है.

By

Published : Jun 3, 2019, 11:01 AM IST

Updated : Jun 3, 2019, 11:14 AM IST

मेरठ:भीषण गर्मी का दौर जारी

मेरठ:पूरे देश में गर्मी के रूप में आसमान से आग बरस रही है.मई के अंतिम सप्ताह में शुरू हुए भीषण गर्मी का दौर जून के पहले सप्ताह में भी ऐसे ही रहने की संभावना है. इस समय तापमान 44 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच रहा है. जो सामान्य से 4 डिग्री ऊपर है. न्यूनतम तापमान भी 28 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.मौसम विभाग के मुताबिक गर्मी से अभी राहत की उम्मीद नहीं है.इस समय चल रही हीट वेव के कारण पिंक एलर्ट जारी किया गया है.यदि गर्मी का ऐसा ही हाल रहा तो यह रेड अलर्ट में तब्दील हो जाएगा.इस समय केरल में सक्रिय होने वाले मानसून पर नजर रखी जा रही है. वहां भी मानसून अभी तीन-चार दिन देरी से सक्रिय होने की संभावना जताई जा रही है.

मेरठ:भीषण गर्मी का दौर जारी

आसमान से बरस रही है आग:

  • वेस्ट यूपी में कुछ स्थानों पर पिंक अलर्ट जारी किया गया है.
  • तापमान 45 डिग्री सेल्सियस के ऊपर चला गया है.
  • कई दिनों से लगातार पड़ रही गर्मी के कारण जनजीवन प्रभावित है. दिन में रास्तों पर सन्नाटा पसरा रहता है.
  • गर्मी के कारण लोग दिन में घर से कम ही बाहर निकल रहे हैं.

गर्मी से कैसे बचें

  • घर से बाहर निकलते समय उचित मात्रा में पानी पीना चाहिये.
  • जूस वाले फलों का सेवन करें.
  • बाहर निकलते समय चेहरे और सिर को ढक कर रखें.


पिछले कई दिनों से तापमान सामान्य से अधिक चल रहा है. दिन के तापमान में जहां सामान्य से 4 डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है, वहीं रात का तापमान भी सामान्य से 2 से 3 डिग्री सेल्सियस ऊपर चल रहा है. कुछ स्थानों पर पिंक अलर्ट जारी किया है. अगले 4 दिन मौसम में किसी बड़े बदलाव की संभावना नहीं है, जिस कारण गर्मी का यह दौर ऐसे ही जारी रहेगा.

डॉ. एन सुभाष, मौसम विशेषज्ञ

Last Updated : Jun 3, 2019, 11:14 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details