उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

सहारनपुर: गर्मी से बचने के लिए मौत की छलांग लगा रहे लोग - नहर में नहाते वक्त डूबने से मौत

प्रदेश भर में भीषण गर्मी जारी है. सहारनपुर में अधिक तापमान ने लोग बेहाल हो गये हैं. लोग गर्मी से बचाव के लिए पूर्वी यमुना नहर में नहा रहे हैं. इस नहर में नहाने के दौरान अब तक कई लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.

नहर में नहाते लोग.

By

Published : Jun 4, 2019, 4:53 PM IST

सहारनपुर: गर्मी से निजात पाने के लिए छुट्टी मना रहे स्कूली बच्चे अब पूर्वी यमुना नहर का सहारा ले रहे हैं. यहां दिनभर नहर में नहाने वालों की भीड़ लगी रहती है. नहाने वालों में बच्चे और युवा शामिल हैं. गर्मी ेसे छुटकारा पाने की कोशिश में यह लोग मौत को दावत दे रहे हैं. अब तक इस नहर में डूबकर कई लोग अपनी जान गवां चुके हैं.

सहारनपुर में गर्मी से बचने के लिए नहर में नहा रहे लोग.

गर्मी से बचाव के प्रयास में जान जोखिम में डाल रहे लोग

  • सहारनपुर थाना बेहट इलाके के कलसिया में स्थित पूर्वी यमुना नहर में छोटे-बड़े स्कूली बच्चे छलांग लगा रहे हैं.
  • नहाने के लिए छलांग लगा रहे यह लोग नहर में स्टंट भी कर रहे हैं.
  • इतना ही नहीं इस नहर में पिछले एक साल में नहाते वक्त कई लोगों की जान जा चुकी है.
  • इस बात की जानकारी होने के बावजूद लोग खतरा मोल लेने से बाज नहीं आ रहे हैं.
  • इसके साथ ही पुलिस प्रशासन की भी लापरवाही देखने को मिल रही है.
  • हर साल नहर में डूबने से दर्जनों मौत के बावजूद पुलिस मामले में सख्ती नहीं दिखा रही है.

गर्मी से बचने के लिए हम नहर में नहा रहे हैं. तापमान और धूप इतनी ज्यादा है कि घर में रुकना दूभर हो रहा है. पंखे भी गर्म हवा दे रहे हैं. ऐसे में गर्मी से बचने के लिए यह नहर ही एकमात्र सहारा है.
- आयाज, स्थानीय निवासी

ABOUT THE AUTHOR

...view details