वाराणसी:काशी में होली की शुरूआत हो चुकी है. इसी के तहत गंगा तट पर गुलाब बाड़ी का आयोजन किया गया. जिसमें ध्रुपद गायक का लुप्त उठाने के लिए काशीवासियों के साथ ही विदेशी सैलानी भी शामिल हुए.
काशी में अभी से दिखने लगा होली का रंग, ध्रुपद गायन का आयोजन - यूपी न्यूज
वाराणसी के गंगा तट घाट पर गुलाब बाड़ी का आयोजन किया गया. जिसकी लुफ्त उठाने बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए. वहीं इस कार्यक्रम में विदेशी सैलानियों ने भी ध्रुपद गायन का लुफ्त उठाया.
कार्यक्रम में गुलाब की फूलों की सजावट ने लोगों का मन मोह लिया. लोगों ने कार्यक्रम में ध्रुपद गायन का आनंद उठाया. कार्यक्रम में शामिल हुए स्थानीय विनोद ने बताया यह वासन्तिकी कार्यक्रम है. बसंत का महीना चल रहा है और काशी में होली अपने ही अंदाज से मनाई जाती है.
होली आने में अभी कुछ समय ही बचा है. लेकिन इससे पहले काशी होली के रंगों में रगने लगा है. काशी के गंगा तट पर ध्रुपद गायन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में शहवासियों के साथ ही विदेशी सैलानियों ने भी बढ़ चढ़ कर शामिल हुए.