उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

लखनऊ: शिक्षक चयन प्रक्रिया के लिए अभ्यर्थियों से मांगे गए आवेदन पत्र - teacher selection crocess

राजधानी लखनऊ में उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद प्रयागराज के उप सचिव अनिल कुमार ने कहा है कि 69,000 शिक्षक चयन प्रक्रिया के अंतर्गत हर अभ्यर्थी से ऑनलाइन आवेदन पत्र मांगे गए हैं. वहीं भर्ती प्रक्रिया के संबंध में भ्रामक सूचनाओं को लेकर उप सचिव ने पुलिस की साइबर सेल लखनऊ को पत्र लिखा है.

lucknow news
बेसिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश.

By

Published : Jun 9, 2020, 12:03 AM IST

लखनऊ: बेसिक शिक्षा विभाग में 69,000 शिक्षक भर्ती मामले में जारी अनंतिम सूची को लेकर सोशल मीडिया पर लगातार चर्चा हो रही है. इसके मद्देनजर बेसिक शिक्षा परिषद ने स्पष्ट किया है कि काउंसलिंग के लिए जारी अनंतिम सूची का मतलब नियुक्ति नहीं है. काउंसलिंग के दौरान शैक्षिक और अन्य प्रमाण पत्रों के आधार पर ही नियुक्ति पत्र जारी किया जाएगा.


उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद प्रयागराज के उप सचिव अनिल कुमार ने एक पत्र जारी कर कहा है कि 69,000 शिक्षक चयन प्रक्रिया के अंतर्गत हर अभ्यर्थी से ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं. आवेदन प्रपत्र के क्रम संख्या एक से 13 तक दर्ज सूचना के आधार पर अभ्यर्थियों को जिला आवंटन किया गया है. अगर आवेदन पत्र में कोई सूचना अभ्यर्थी की ओर से त्रुटिपूर्ण दर्ज की जाती है तो इसके लिए वह स्वयं जिम्मेदार हैं. काउंसलिंग में शामिल होने का अर्थ यह नहीं है कि अभ्यर्थी नियुक्ति का पात्र है.

भ्रामक सूचनाओं को लेकर उप सचिव ने साइबर सेल को लिखा पत्र

उप सचिव ने कहा कि काउंसलिंग के दौरान सभी मूल अभिलेख जैसे शैक्षिक, जाति और निवास प्रमाण पत्र का परीक्षण जिला स्तर पर गठित समिति के द्वारा किया जाता है. यदि किसी अभ्यर्थी के अभिलेखों में भिन्नता पाई जाती है तो जनपदीय समिति उसका अभ्यर्थन निरस्त कर देती है. उन्होंने इस पत्र में यह भी बताया है कि 69,000 शिक्षक भर्ती मामले में सोशल मीडिया पर जातिवार या गलत प्रमाण के आधार पर चयनित होने के संबंध में भ्रामक सूचनाएं प्रसारित की जा रही हैं. इस सिलसिले में पुलिस की साइबर सेल लखनऊ को पत्र भेजकर संबंधित लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की अपेक्षा की गई है.


ABOUT THE AUTHOR

...view details