उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

करंट लगने से एक की मौत, 3 लोग झुलसे - शाहजहांपुर हिंदी खबरें

शाहजहांपुर में एक युवक की करंट लगने से मौत हो गई. वहीं, तीन लोग झुलस गए. झुलसे हुए लोगों का मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है. तीनों युवक टीनशेड ठीक कर रहे थे.

etv bharat
etv bharat

By

Published : Jun 19, 2021, 9:53 PM IST

शाहजहांपुर:जिले में चार युवक हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गए. करंट लगने से एक युवक की मौत हो गई, जबकि 3 झुलस गए. हादसा उस वक्त हुआ जब चारों युवक एक मकान का टीनशेड ठीक कर रहे थे, तभी टीनशेड का टुकड़ा बिजली के तार से टकरा गया. झुलसे हुए लोगों का मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है.

घटना थाना जलालाबाद क्षेत्र के गौस नगर इलाके की है. यहां के रहने वाले किशोरी लाल के मकान पर पड़ा टीनशेड तेज हवा से टूटकर अलग हो गया था. पड़ोस के ही रहने वाले तौसीफ अपने 3 साथियों के साथ पड़ोसी की मदद करने के लिए पहुंचे. चारों युवक मकान पर टीनशेड डाल रहे थे, तभी अचानक ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन से टीनशेड का टुकड़ा टकरा गया, जिससे चारों को करंट लग गया.

हादसे में तौसीफ की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 3 अन्य युवक झुलस गए. आनन-फानन में सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से उन्हें मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. फिलहाल 3 युवकों का इलाज किया जा रहा है. इस मामले में जलालाबाद के सामुदायिक केंद्र मेडिकल ऑफिसर डॉ. दिनेश सिंह ने बताया कि उनके पास 4 लोगों को लाया गया था, जिनमें एक मृत अवस्था में था, बाकी तीन झुलसे हुए थे. लोगों को मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details