चंदौली: लॉकडाउन में फंसे प्रवासी मजदूर अपने साथ कोरोना का संक्रमण भी लेकर आ रहे हैं. जिले में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. शनिवार को मुम्बई से लौटे शख्स की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. इसके बाद अब जिले में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 17 हो गई है. वहीं जिले में अब 15 हॉटस्पॉट केंद्र हो गए.
दरअसल, अन्य प्रांतों में फंसे प्रवासी मजदूर की घर वापसी का क्रम लगातार जारी है. इस दौरान महाराष्ट्र और गुजरात से आये लोगों में कोरोना के लक्षण मिल रहे हैं. शनिवार को कोरोना पॉजिटिव पाए गए नौगढ़ ब्लॉक के मझगाई निवासी पिछले दिनों मुम्बई से लौटे थे. जिला अस्पताल में प्रारंभिक जांच में कोरोना के लक्षण मिलने के बाद सैम्पल भेजा गया था. शनिवार को उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई.