उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

चंदौली: जिले में एक और मिला कोरोना पॉजिटिव, संख्या बढ़कर हुई 17 - कोरोना पॉजिटिव

यूपी के चंदौली में शनिवार को मुम्बई से लौटे शख्स की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. अब जिले में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 17 हो गई है.

etv bharat
चंदौली में मिला एक और कोरोना पॉजिटिव

By

Published : May 23, 2020, 11:11 PM IST

चंदौली: लॉकडाउन में फंसे प्रवासी मजदूर अपने साथ कोरोना का संक्रमण भी लेकर आ रहे हैं. जिले में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. शनिवार को मुम्बई से लौटे शख्स की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. इसके बाद अब जिले में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 17 हो गई है. वहीं जिले में अब 15 हॉटस्पॉट केंद्र हो गए.

दरअसल, अन्य प्रांतों में फंसे प्रवासी मजदूर की घर वापसी का क्रम लगातार जारी है. इस दौरान महाराष्ट्र और गुजरात से आये लोगों में कोरोना के लक्षण मिल रहे हैं. शनिवार को कोरोना पॉजिटिव पाए गए नौगढ़ ब्लॉक के मझगाई निवासी पिछले दिनों मुम्बई से लौटे थे. जिला अस्पताल में प्रारंभिक जांच में कोरोना के लक्षण मिलने के बाद सैम्पल भेजा गया था. शनिवार को उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई.

इस प्रकार अब तक जनपद में कुल 17 कोरोना संक्रमितों की पुष्टी हो चुकी है. साथ ही जिले में एक नया हॉटस्पॉट भी घोषित किया गया. फिलहाल इन सभी के सम्पर्क में आए व्यक्तियों की कान्टैक्ट ट्रेसिंग कर उन्हें क्वारंटाइन किया जा रहा है. इनके परिजनों को भी एहतियातन क्वारंटाइन किया गया. लक्षण पाए जाने पर उनके सैंपल भेजे जाएंगे.

आपको बता दें कि जिले में अबतक कुल 1136 सैम्पल भेजे गए, जिसमें से 887 टेस्ट की रिपोर्ट आ गई है. 17 सैम्पल की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली, जबकि अबतक 870 टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आई है. 289 जांच रिपोर्ट आना अभी बाकी है.

इसे भी पढ़ें-चंदौली: क्वारंटाइन सेंटर में रहने वालों पर एसडीएम ने दी FIR की धमकी

ABOUT THE AUTHOR

...view details