भदोहीःगुरुवार को जिले के औराई कोतवाली क्षेत्र में एक डम्पर की चपेट में आने से 28 वर्षीय युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. ग्रामीणों ने घायल को निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने गंभीर हालत को देखते हुए उसे वाराणसी ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया. ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
भदोहीः डम्पर की चपेट में आने से युवक की मौत - सड़क हादसे में युवक की मौत
उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में गुरुवार को डम्पर की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
सड़क हादसे में युवक की मौत
हादसा जिले के औराई कोतवाली क्षेत्र के संवरा अंडरपास का है, जहां दीनानाथपुर कैयरमऊ निवासी पंकज मिश्रा (28) बाइक से अपने घर जा रहा था. इस दौरान एक डम्पर की चपेट में आने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया. ग्रामीणों की मदद से उसे औराई के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. उसकी स्थिति गंभीर होने के कारण डॉक्टरों ने उसे वाराणसी ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
कोतवाली प्रभारी रामजी यादव ने बताया कि डम्पर की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई है. पुलिस ने डम्पर को कब्जे में ले लिया है.