कासगंज : शहर में कमेटी के पैसों के लेनदेन को लेकर दो पक्षों में कहासुनी के बाद मामला खूनी संघर्ष में तब्दील हो गया. इसमें एक पक्ष ने अपने दो दर्जन साथियों के साथ दूसरे पक्ष पर लाठी और डंडे से हमला कर दिया. इस हादसे में 1 महिला समेत चार लोग घायल हो गए. जबकि गंभीर रूप से घायल हुए एक युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई.
सीओ सदर आईपी सिंह के मुताबिक घटना कासगंज शहर के अशोक नगर इलाके के रहने वाले विनोद कुमार माहेश्वरी के परिवार के साथ घटित हुई. विनोद कुमार किराना स्टोर की दुकान चलाता था और आस-पास के लोगों के साथ कमेटी भी डालता था. इसी कमेटी के पैसों को लेकर पड़ोसी मेडिकल संचालक राजू से विवाद हो गया. बाद में एक-दूसरे को देख लेने की धमकी दी गई. इसी बीच शनिवार को राजू ने अपने 1 दर्जन से अधिक बहेड़िया गांव के लोगों के साथ लाठी, डंडों से विनोद पर जानलेवा हमला कर दिया.