उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

मेरठ: मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी गिरफ्तार - badmash fullu

जिले की पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान 25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार किया है. वहीं पुलिस ने बदमाश के पास से एक स्कूटी, अवैध तमंचा और दो जिंदा कारतूस भी बरामद किए है.

25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार

By

Published : Jun 24, 2019, 3:24 PM IST

मेरठ: जिले में पुलिस का ऑपरेशन ऑल आउट लगातार जारी है. उसी के तहत पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने सोमवार को मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी बदमाश फुल्लू को गिरफ्तार किया है. फुल्लू के ऊपर कई थानों में मुकदमे दर्ज चल रहे थे थे और पुलिस पिछले कई सालों से फुल्लू की तलाश कर रही थी.

पुलिस ने 25 हजारी इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया.

पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान बदमाश को गिरफ्तार किया

  • पूरा मामला मेरठ के थाना परतापुर क्षेत्र का है.
  • पुलिस रोजमर्रा की तरह वाहन चेकिंग अभियान चला रही थी.
  • स्कूटी सवार दो युवकों को पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो युवकों ने पुलिस को देखकर स्कूटी तेज कर दी.
  • पुलिस ने तब दोनों का पीछा किया तो स्कूटी सवार युवकों ने फायरिंग शुरू कर दी, जवाबी फायरिंग में जब पुलिस ने भी फायरिंग करनी पड़ी.
  • फायरिंग में एक बदमाश घायल हो गया, जबकि दो बदमाश फरार होने में सफल रहें.
  • पुलिस पूछताछ में बदमाश ने अपना नाम फुल्लू बताया.
  • फुल्लू के ऊपर गोकशी के चार मुकदमे पजीकृत चल रहे थे.
  • वहीं पुलिस ने बदमाश के कब्जे से स्कूटी, तमंचा दो जिंदा कारतूस बरामद किए हैं.

पुलिस थाने के पास वाहन चेकिंग अभियान चला रही थी. इसी दौरान एक संदिग्ध अपराधी की थाने के पास से गुजरने की सूचना प्राप्त हुई. जब उसको रोकने का प्रयास किया गया, तो उसने फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस को भी फायरिंग करनी पड़ी और गोली अपराधी के पैर में लगी. पूछताछ में अपराधी की पहचान फुल्लू निवासी परतापुर के रूप में हुई है. जिस पर 25 हजार का इनाम घोषित था और उसके ऊपर चार मुकदमे दर्ज थे.
चक्रपाणि त्रिपाठी, सीओ

ABOUT THE AUTHOR

...view details