बलिया: जनपद के रसड़ा कोतवाली क्षेत्र में मौजूद स्टेट बैंक की शाखा से बुधवार को पैसा निकालने गए 75 वर्षीय बुजुर्ग की बैंक में ही मौत हो गई. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया.
यह भी पढ़ें:अवैध असलहे के साथ बदमाश गिरफ्तार
बैंक में बुजुर्ग की मौत
बलिया जनपद के रसड़ा कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत परासिया गांव के निवासी 75 वर्षीय मिठाई लाल स्टेट बैंक से पैसा निकालने के लिए आए हुए थे. जैसे ही उन्होंने पैसा निकालने के लिए फॉर्म भरा, उसके थोड़ी देर बाद ही वो बेहोश होकर कुर्सी पर गिर गए और वहीं पर उनकी मृत्यु हो गई. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है.
इस मामले में सिटी इंचार्ज रसड़ा प्रमोद सिंह ने बताया कि बुधवार को थाना क्षेत्र के परसिया गांव निवासी मिठाई लाल पैसा निकालने के लिए घर से आए हुए थे. जैसे ही वो फॉर्म भरकर काउंटर की तरफ जाने लगे तभी वो बेहोश होकर कुर्सी पर गिर गए. वहीं पर उनकी मृत्यु हो गई. उनके शव को कब्जे में ले लिया गया है, पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों के बारे कुछ कहा जा सकता है.