संत कबीर नगरः जिले के धनघटा थाना क्षेत्र में नदी के किनारे भैंस चराने गए बुजुर्ग की डूबने से मौत हो गई. बुजुर्ग के डूबने की सूचना मिलते ही गांव में हड़कंप मच गया. लोग नदी किनारे पहुंचने लगे. इस दौरान सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकलवाया. इसके बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
संत कबीर नगरः जानवर चराने गए बुजुर्ग की नदी में डूबने से मौत
उत्तर प्रदेश के संत कबीर नगर जिले में एक बुजुर्ग की डूबने से मौत हो गई. इसकी सूचना मिलते ही भीड़ उमर पड़ी और पुलिस भी मौके पर पहुंच गई.
मामला जिले के धनघटा थाना क्षेत्र के बिरहर घाट का है, जहां घाट से सटे गांव छपरा पुर्वी में रामधन अपने जानवरों को लेकर नदी के किनारे चराने ले गया था. जानवर चरते-चरते नदी में उतर गए, जब रामधन ने यह देखा तो वह जानवरों को निकालने की कोशिश करने लगा, लेकिन जानवर नहीं निकले. इसके बाद वह खुद पानी में उतर गया. पानी में उतरते ही बुजुर्ग का पैर फिसल गया और वह डूबने लगा. सूचना पर पहुंची पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से उसे बाहर निकाला गया और फिर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. अब पुलिस कार्रवाई की बात कह रही है.
अपर पुलिस अधीक्षक असित श्रीवास्तव ने बताया कि एक वृद्ध व्यक्ति की डूबने से मौत हो गई है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. यह घटना किसी के द्वारा नहीं की गई है.