नई दिल्ली/नोएडा: राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा में 29 मार्च से सांस्कृतिक महोत्सव का आयोजन किया जाएगा. ये कार्यक्रम नोएडा में पहली बार किया जा रहा है. आयोजकों ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस विषय में जानकारी दी.
नोएडा में 29 मार्च से सांस्कृतिक महोत्सव का आयोजन. यह प्रेस कॉन्फ्रेंस नोएडा की सील पैक सेंटर सेक्टर-32 में हुई. इस महोत्सव में देश के अलग-अलग राज्यों से कलाकार अपनी कला बिखेरने आएंगे. साथ ही कार्यक्रम में मौजूद लोगों से इस चुनाव में ज्यादा से ज्यादा वोट करने के लिए भी कहा गया.
तीन दिवसीय कार्यक्रम
कार्यक्रम के आयोजक ने बताया कि ये कार्यक्रम तीन दिवसीय 29, 30 और 31 मार्च को आयोजित किया जाएगा. कार्यक्रम सुबह 8 बजे से शुरू होकर रात 10 बजे चलेगा. इस कार्यक्रम में पूरे देश से तकरीबन 300 कलाकार आएंगे जो अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे. शास्त्री संगीत और नृत्य का ऐसा कार्यक्रम पहली बार नोएडा में किया जा रहा है. साथ ही कलाकारों के रहने खाने और ठहरने की पूरी व्यवस्था कर दी गई है.
पूरे भारत में होगी चर्चा
नोएडा अथॉरिटी के जनरल मैनेजर राजीव त्यागी ने कहा कि इस सांस्कृतिक महोत्सव की नोएडा या उत्तर प्रदेश में नहीं बल्कि पूरे भारत में चर्चा होनी चाहिए. हम इस कार्यक्रम को उच्चतम स्तर पर करेंगे.