उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

सोनभद्र में एनएचएम की टीम ने लिया ब्लड बैंक का जायजा, जानिए क्यों

सोनभद्र में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए मंगलवार को भारत सरकार की राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की टीम ने ब्लड बैंक का निरीक्षण किया. टीम ने जिले के एकमात्र ब्लड बैंक का निरीक्षण किया. ब्लड बैंक को मॉडल ब्लड बैंक बनाया जाएगा, जिसके लिए ब्लड बैंक कर्मचारियों को पूरी तरह से प्रशिक्षित भी किया जाएगा.

सोनभद्र में एनएचएम की टीम ने लिया ब्लड बैंक का जायजा

By

Published : May 29, 2019, 10:39 AM IST

सोनभद्र : देश के 115 एस्पिरेशनल डिस्ट्रिक्ट में शामिल सोनभद्र की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने की दिशा में तेजी से काम किए जा रहा हैं. इसी कड़ी में यहां के ब्लड बैंक को भी सुदृढ़ किया जा रहा है. ब्लड के रख-रखाव को पहले से बेहतर बनाने के साथ ही यूनिट बढ़ाने के लिए भी काम किया जा रहा है. महीनों से चल रहे काम को कितनी गति मिली, इसका जायजा लेने के लिए मंगलवार को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की टीम जिले में आई. एनएचएम की टीम ने ब्लड बैंक का निरीक्षण किया और इसके लिए सबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए.

एनएचएम की टीम ने ब्लड बैंक का लिया जायजा.

ब्लड बैंक के प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. प्रेम बहादुर गौतम ये बोले

  • भारत सरकार ने देश के 115 अति पिछड़े जिलों की सूची में सोनभद्र को शामिल किया है.
  • यहां स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए भारत सरकार द्वारा टीम भेजी गई.
  • टीम ने जिला संयुक्त अस्पताल से सम्बन्धित ब्लड बैंक को मॉडल ब्लड बैंक बनाने के लिए डॉ. अमरेश चन्द्र के नेतृत्व में निरीक्षण किया.
  • भारत सरकार की टीम जिले के ब्लड बैंक को मॉडल ब्लड बैंक बनाने के लिए जांच कर रही है.
  • मुख्य चिकित्सा अधिकारी और मुख्य चिकित्सा अधीक्षक समेत ब्लड बैंक के पैथालॉजिस्ट और लैब टेक्निशियन मौजूद रहे.
  • निरीक्षण के बाद जो खामियां टीम पाएगी, उन्हें केंद्र सरकार के सहयोग से दूर कर मॉडल ब्लड बैंक बनाया जाएगा.
  • इसके साथ ही ब्लड बैंक के कर्मचारियों को पीजीआई और अन्य बड़े स्थानों में भेजकर प्रशिक्षित किया जाएगा.

जिले में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए ब्लड बैंक को मॉडल ब्लड बैंक बनाने के लिए निरीक्षण किया जा रहा है. इसमें एक-एक बिंदु को जांच में शामिल किया गया है. निरीक्षण में यह पाया गया है कि जो कमियां हैं, उसे दूर किया जाएगा और जरूरत के अनुसार कर्मचारियों को प्रशिक्षित भी किया जाएगा.

-डॉ. अमरेश चन्द्र, प्रबंधक, ब्लड बैंक

ABOUT THE AUTHOR

...view details