उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

जौनपुर में शराब की 280 दुकानों से हर रोज मिलता है 1 करोड़ राजस्व

जौनपुर जिले में 280 शराब की दुकानों का आवंटन होना है. इसमें 275 आवंटित हो गई हैं. 5 दुकानों को और आवंटित करना है. जौनपुर में 30 करोड़ रुपये हर महीने का राजस्व शराब की दुकानों से आता है.

आबकारी विभाग

By

Published : Apr 3, 2019, 8:44 AM IST

जौनपुर: उत्तर प्रदेश में आबकारी विभाग ने आबकारी अधिनयम में कई बदलाव किए हैं. इसके तहत माल निकासी से लेकर टेंडर तक ऑनलाइन प्रकिया करनी होगी. इस बार सरकार ने शराबों पर गो सेस लगाने का भी काम किया गया है, जिससे बियर एवं अंग्रेजी शराब की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है. एक अप्रैल से नए टेंडर की शुरुआत की गई. इसमें आवंटित दुकानों को अनुज्ञापन द्वारा दुकान खोलने के लिए परमिशन दी गई है . जनपद जौनपुर जिले से 30 करोड़ रुपये महीने का राजस्व मिलता है.

जौनपुर के जिला आबकारी अधिकारीपवन कुमार ने शराब की दुकानों के आवंटन की दी जानकारी.

जौनपुर जिले में 280 शराब की दुकानें ऑनलाइन टेंडर के तहत आवंटित करनी है. इसमें 275 का कार्य पूरा हो चुका है और दो का टेंडर दिया जा चुका है. तीन दुकानों का जल्दी टेंडर कर उन्हें भी आवंटित करने का काम किया जाएगा, जिससे सरकार द्वारा दिए गए टारगेट को जल्द से जल्द पूरा किया जा सके.

जिला आबकारी अधिकारी पवन कुमार ने बताया कि जनपद में अंग्रेजी, देशी और बियर की कुल280दुकानें आवंटित होनी हैं, इसमें 275 आवंटित हो गई हैं. पांच दुकानों को और आवंटित करना है. इसमें से दो का ऑनलाइन टेंडर दे दिया गया है. तीन दुकानों का जल्द ही टेंडर दिया जाएगा, जिससे 280 दुकानें आवंटित हो जाएं. आबकारी अधिकारी ने आगे बताया कि 30 करोड़ रुपये हर महीने का राजस्वमिलता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details