उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

मुरादाबाद : रुपयों के लेन-देन को लेकर मामा पर भांजे ने फेंका तेजाब - today news

मुरादाबाद में रुपये लेने पहुंचे मामा पर भांजे ने तेजाब से हमला कर दिया. घटना में मामा बुरी तरह घायल हो गया. वहीं घटना के बाद से आरोपी परिवार सहित फरार हो गया.

etv bharat

By

Published : May 7, 2019, 2:27 PM IST

मुरादाबाद: जनपद के कटघर थाना क्षेत्र में देर रात पैसों के लेन-देन के विवाद को लेकर जमकर हंगामा हुआ. हंगामे के दौरान भांजे ने अपने सगे मामा के ऊपर तेजाब से हमला कर दिया. जिसमें मामा गम्भीर रूप से घायल हो गया. मामा को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

रुपयों के लेन-देन को लेकर मामा पर भांजे ने फेंका तेजाब


पूरा मामला

  • कटघर क्षेत्र के रहमतनगर मोहल्लें में देर रात रिश्ते के सगे भांजे द्वारा मामा पर तेजाब से हमला करने के बाद हड़कम्प मच गया.
  • तेजाब के हमले से घायल मशकूर के मुताबिक कुछ दिन पहले परिजनों ने एक मकान बेचा था, जिसके बाद उसके हिस्से का पैसा भांजे इमरान और उसके पिता ने अपने पास रख लिया था.
  • मशकूर ने कई बार पैसा देने के लिए गुहार लगाई, लेकिन दोनों उसे टालते रहें.
  • जिसके बाद इमरान ने मशकूर के चेहरे पर तेजाब से हमला किया और फरार हो गया.
  • तेजाब के हमले से मशकूर बुरी तरह घायल है और इलाज के लिए पहले जिला अस्पताल और फिर रामपुर रेफर किया गया है.
  • कटघर पुलिस ने जिला अस्पताल पहुंचकर मशकूर से मामले की जानकारी ली.

पुलिस के मुताबिक स्थानीय लोगों की सूचना के बाद जांच की गई है. पीड़ित पक्ष ने अभी पुलिस को मामले की शिकायत नहीं की है. सीओ कटघर के मुताबिक शुरुआती जांच में मामला पैसों के लेन-देन के विवाद का है और पीड़ित पक्ष से तहरीर ली जा रहीं है. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी इमरान परिवार सहित घर से फरार हो गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details