उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

आगरा: पड़ोसी ने बाथरूम में घुसकर महिला का गला रेता - पुष्पांजलि अस्पताल न्यूज

ताजनगरी आगरा में एक पड़ोसी ने छत के रास्ते अपने पड़ोसी के घर में घुसकर महिला का गला रेत दिया. शोर सुनकर वहां के स्थानीय लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. पुलिस ने गंभीर हालत में महिला को निजी अस्पताल में भर्ती कराया है. पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है.

ताजनगरी आगरा में बाथरूम में घुसकर रेता महिला का गला

By

Published : Jul 4, 2019, 7:42 PM IST

आगरा:ताजनगरी आगरा में एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. जहां पर एक पड़ोसी ने छत के रास्ते अपने पड़ोसी के घर के बाथरूम में घुसकर महिला का बेरहमी से गला रेत दिया. शोर सुनकर वहां स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई. पीड़िता को दिल्ली गेट के पुष्पांजलि अस्पताल में एडमिट कराया गया है. जहां उसकी हालत अब खतरे से बाहर बताई जा रही है. लोगों द्वारा प्रेम प्रसंग का मामला बताया जा रहा है. हालांकि पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है.

ताजनगरी आगरा में बाथरूम में घुसकर रेता महिला का गला

क्या है मामला

  • घटना एत्मादउद्दौला थाना क्षेत्र के महावीर नगर की है.
  • महावीर नगर में महिला अपने घर में अकेली थी.
  • पड़ोस में रहने वाले राहुल ने अचानक से घर में आकर महिला का गला रेत दिया.
  • इस घटना की सूचना महिला के परिजनों को घटना के काफी देर बाद पता चली.
  • परिजनों को घर की आलमारी खुली देखकर उन्हें लूट का अंदेशा हुआ.

पूरे मामले में कहीं न कहीं प्रेम प्रसंग की बात सामने आ रही है, पर अभी परिजन कुछ बोलना नहीं चाह रहे हैं.
रितेश सिंह, सीओ छत्ता





ABOUT THE AUTHOR

...view details