अयोध्या : कोतवाली नगर क्षेत्र के पुष्पराज चौराहे के पास 7 मई की शाम एक मकान में नगर निगम के रिटायर्ड कर्मचारी की हत्या कर दी गई. इस मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस के मुताबिक रिटायर्ड कर्मचारी ने नगर निगम में संविदा की नौकरी दिलाने के लिए पैसा लिया था.
यह भी पढ़ें:अयोध्या के एक शिक्षक परिवार के लिए उमर अब्दुल्ला का ट्वीट, मांगी मदद
पुलिस ने 12 घंटे में हत्या का किया खुलासा
पैसा वापस मांगने के दौरान हुई नोंकझोक में दो युवकों ने उसकी गला दबाकर हत्या कर दी. एसएसपी शैलेश पांडे के मुताबिक रिटायर्ड कर्मी के हत्यारे अज्ञात थे. लेकिन पुलिस ने 12 घंटे में हत्या का खुलासा करके दोनो युवकों को गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस को मिला इनाम
पुलिस ने मृतक के मोबाइल को सर्विलांस पर रखकर जांच प्रारम्भ की. इसमें संदिग्ध पुलिस की जांच में सामने आये. पुलिस ने नाका ओवरब्रिज के पास से नरेन्द्र कुमार शर्मा उर्फ खब्बू पुत्र राम प्रसाद निवासी परूआ थाना बीकापुर और धमेंद्र उर्फ लवकुश शर्मा पुत्र हरिराम शर्मा निवासी मायन थाना धनपतपुर जनपद सुल्तानपुर को गिरफ्तार किया है.
अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में कोतवाली नगर की टीम को एसएसपी शैलेश पांडे द्वारा घटना के सफल अनावरण करने पर 20,000 रुपये नगद इनाम देने की घोषणा की गई है.