उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

लखनऊ: बजरंगबली के भंडारे में मुस्लिम महिलाओं ने बांटा प्रसाद

राजधानी में ज्येष्ठ माह का बड़ा मंगल पूरी धूमधाम के साथ मनाया गया. शहर के सभी हनुमान मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिली. हजरतगंज के दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर में भी बजरंगबली के भक्तों का तांता लगा रहा. यहां हिंदू-मुस्लिम एकता की अनूठी मिसाल देखने को मिली.

भंडारे में प्रसाद बांटती मुस्लिम महिलाएं.

By

Published : Jun 11, 2019, 8:39 PM IST

लखनऊ : ज्येष्ठ माह के आखिरी बड़े मंगल पर अदब की सरजमी लखनऊ में अनोखा नजारा देखने को मिला. हजरतगंज स्थित दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर में एक ओर बजरंग बली के दर्शन के लिए भक्तों का तांता लगा रहा वहीं भंडारे में भी भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिली. बीजेपी एमएलसी बुक्कल नवाब की ओर से इस भंडारे का आयोजन किया गया. इस भंडारे की खास बात यह थी कि यहां शिया और सुन्नी समुदाय की मुस्लिम महिलाओं ने अपने हाथों से प्रसाद वितरित कर हिन्दू-मुस्लिम एकता की बेहतरीन मिसाल पेश की.

भंडारे में प्रसाद बांटती मुस्लिम महिलाएं.
बुर्के में मुस्लिम महिलाओं ने बांटा प्रसादबुर्का पहने इन महिलाओं ने मंदिर में आए भक्तों को प्रसाद बांटा और अदब की सरजमी लखनऊ की गंगा-जमुनी तहजीब का परिचय दिया. इस दौरान बीजेपी एमएलसी बुक्कल नवाब भी मौजूद रहे. उनकी देखरेख में इस भंडारे का आयोजन किया गया. उन्होंने इस आयोजन को धर्म और संप्रदाय की राजनीति को खत्म करने वाला कदम करार दिया. इस दौरान बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग मौजूद रहे. उनका कहना था कि बजरंगबली का प्रसाद खिलाकर उन्हें बेहद खुशी मिलती है.

हमारे पूर्वजों की तरह ही हमारा पूरा परिवार आज भी हनुमान जी में पूरी आस्था रखता है. इसी कड़ी में हम पिछले कई सालों से यहां भंडारा कराते आ रहे हैं. पूर्व सरकार में रहते हुए भी हमने भंडारे कराए हैं और हमारी पूर्वज आलिया बेगम ने लखनऊ शहर में दो हनुमान मंदिर बनवाये थे. यह हमारी हनुमान जी में आस्था का सबूत है. इसे किसी भी सूरत में राजनीति से नहीं जोड़ना चाहिए.अगर कोई उनके हनुमान प्रेम को गलत साबित कर दे तो वह राजनीति छोड़ देंगे.
वुक्कल नबाव, एमएलसी

बता दें कि बीजेपी एमएलसी बुक्कल नवाब इससे पहले भी हनुमान मंदिर में घंटा भेंट कर चुके हैं. इसके अलावा हनुमान चालीसा का मौखिक पाठ कर भी वह सुर्खियों में आ चुके हैं. इसके बाद से ही उनके विरोधी उन पर दिखावे की हनुमान भक्ति का आरोप लगाते रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details