उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

बहराइच: नशे में धुत दबंगों ने की युवक की पीट-पीटकर हत्या - बहराइच समाचार

घटना थाना खैरी घाट क्षेत्र के रायपुर चौराहे की है.जहां दबंगों ने युवक की पीट-पीट कर हत्या कर दी है.घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

दबंगों ने की युवक की हत्या

By

Published : Jun 25, 2019, 5:59 PM IST

बहराइच: घटना थाना खैरी घाट क्षेत्र के रायपुर चौराहे की है. जहां नशे में धुत दबंगों द्वारा युवक की पीट-पीटकर हत्या किए जाने का मामला सामने आया है. घटना की सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने घटना के संबंध में मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है. घटना के बाद से पीड़ित परिवार दहशत में है.

दबंगों ने की युवक की हत्या
दबंगों ने की युवक की हत्या:
  • जिले के थाना खैरी घाट क्षेत्र के मकरंदपुर निवासी जगत राम रायपुर चौराहे पर वेंडिंग की दुकान चलाता था.
  • बीती रात को जब वह दुकान की रखवाली के लिए दुकान के बाहर सोया था तब नशे में धुत दबंगों ने उसके ऊपर बैठने का प्रयास किया.
  • विरोध करने पर दबंगों ने उसकी पिटाई शुरू कर दी.
  • जब उसके परिजन दबंगों के घर शिकायत लेकर गए तो दबंगों ने फिर से घायल जगतराम की पिटाई शुरू कर दी.
  • आरोपी उसे तब तक पीटते रहे जब तक वह मरणासन्न होकर जमीन पर गिर नहीं गया.

परिजन उसे उपचार के लिए अस्पताल ले गए जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पीड़ित परिवार की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details