उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

आखिर क्यों पसंद है मुलायम सिंह यादव को ये आम ढाबा!

कानपुर देहात के इटावा रोड पर मौजूद पहलवान ढाबा हमेशा चर्चाओं में रहता है. दरअसल ये ढाबा आम होते हुए भी इसलिए खास हो जाता है कि यहां अक्सर मुलायम सिंह यादव खाना खाने आते हैं.

डिजाइन इमेज.

By

Published : Jun 25, 2019, 11:07 PM IST

Updated : Jun 25, 2019, 11:53 PM IST

कानपुर:कानपुर देहात का एक ऐसा आम ढाबा जहां समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव और समाजवादी परिवार के सभी सदस्य रुककर खाना खाते हैं. अगर इटावा से कानपुर देहात होकर गुजरना होता है, तो ऐसे में सपा परिवार पहलवान ढाबे पर जरूर रुकता है.

ढाबा आम है फिर भी आज कानपुर देहात में इसका बड़ा नाम है.

सपा परिवार को खूब भाता है पहलवान ढाबा

  • दरअसल ये ढाबा कानपुर देहात के इटावा रोड पर मौजूद है.
  • इस ढाबे पर मुलायम सिंह अक्सर आया करते हैं, इसी वजह से ये ढाबा बेहद महशूर है.
  • वहां के लोगों का कहना है कि जब मुलायम सिंह राजनीति में नहीं थे, तब से उनकों इस ढाबे की खाना पंसद है.
  • देखते ही देखते पहलवान ढाबे पर सपा परिवार का भी आना शुरू हो गया.
  • वहीं इस ढाबे पर अब सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव भी यहां पहुंचते हैं.

ढाबा आम है फिर भी आज कानपुर देहात में इसका बड़ा नाम है. ढाबा संचालक मोहम्मद हारून की माने तो मुलायम सिंह यादव इस ढाबे में सन 84 से आया करते हैं. पहलवान ढाबे के प्रति सपा परिवार का ये लगाव कोई आज से नहीं ये तब से है, जब मुलायम सिंह यादव शिक्षक हुआ करते थे. जब-जब जिले में समाजवादी परिवार से कोई सदस्य इस ढाबे में रुककर खाना खाता है, तो ये पहलवान ढाबा सुर्खियों में आ जाता है.

नेता जी जमीनी नेता हैं, उन्हें 5 स्टार व मंहगे होटल नहीं पसंद है. उस दौर में भी पहलवान ढाबा राजनीतिक मीटिंग का अड्डा हुआ करता था.
-समरथ पाल, जिलाध्यक्ष, सपा, कानपुर देहात

Last Updated : Jun 25, 2019, 11:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details