उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 151 जोड़ों की हुई शादी.

जौनपुर में मड़ियाहूं विधानसभा के 4 ब्लॉकों के 151 जोड़ों का विवाह मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत संपन्न हुआ. जिसमें योजना के तहत सभी जोड़ों को 51 हजार की सहायता राशि भी दी गई.

151 जोड़े शादी के बंधन में बंधे.

By

Published : Feb 28, 2019, 11:34 AM IST

जौनपुर: मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत मड़ियाहूं विधानसभा के 4 ब्लॉकों के 151 जोड़ों का विवाह संपन्न हुआ. जिसमें दो मुस्लिम जोड़े भी शामिल रहे. योजना के तहत सभी जोड़ों को 51 हजार की सहायता राशी दी गई. सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन स्वामी विवेकानंद इंटर कॉलेज में विधायक लीना तिवारी के नेतृत्व में किया गया.

151 जोड़े शादी के बंधन में बंधे.

सामूहिक विवाह योजना में करीब 151 जोड़ों ने परिणय सूत्र में बंध कर सात जन्मों तक साथ निभाने का वादा किया. इस समारोह के अंतर्गत मड़ियाहूं विधानसभा के 3 ब्लॉक और बरसठी ब्लॉक के लोग शामिल हुए.

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के लाभार्थियों का कहना है कि यह योजना उनके लिए बहुत मददगार साबित हो रही है. उनका यह भी कहना है कि इस योजना से वह अपनी बिटिया का विवाह आसानी से कर सकेंगे और उनकों किसी के आगे हाथ फैलाने की आवश्यकता नहीं होगी.

समारोह की आयोजनकर्ता स्थानीय विधायक लीना तिवारी ने बताया कि सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत शादी करने वाले जोड़ों को 51 हजार की धनराशि दी जाती है. जिसमें 24 हजार रुपए की धनराशि शादी में जरुरी सामान के लिए और 35 हजार की धनराशि सीधे लाभार्थी के अकाउंट में दिया जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details