बस्ती:जिले के लोक निर्माण विभाग के बंगले में आयोजित कार्यक्रम में खाली कुर्सियां देखकर सांसद महोदय का पारा सातवें आसमान पर चढ़ गया. बस्ती सांसद हरीश द्विवेदी ने कहा कि अगर उन्हें पता होता कि अधिकारी कुर्सी नहीं भर पांएगे, तो हम स्वंय जनता को लेकर आते. इतना ही नहीं इतने बड़े कार्यक्रम की जानकारी उन्हें नहीं दी गई थी. जब हमने एक्सईएन को फोन किया तब पता चला कि कल शिलान्यास करना है.
कार्यक्रम में खाली कुर्सियां देखकर भड़के सांसद - Basti MP Harish Dwivedi
बीजेपी के सांसद हरीश द्विवेदी जिले में 100 करोड़ रुपये की 105 सड़कों के बजट का शिलान्यास करने गए थे, जहां लोक निर्माण विभाग के अधिकारी कुर्सियां तक नहीं भर पाए.
बीजेपी के सांसद हरीश द्विवेदी
बस्ती सांसद हरीश द्विवेदी ने कहा कि कार्यक्रम को सफल कराना एई और जेई की जिम्मेदारी है. ये लोग अपने घर पर ठेकेदारों से घिरे रहकर केवल पैसा कमाते हैं.
भीड़ न दिखने पर मुख्य अतिथि और बीजेपी के सांसद हरीश द्विवेदी ने भरे मंच से पीडब्ल्यूडी के अधिशाषी अभियंता को जमकर फटकार लगाई और उन्हें मंच से उतार दिया. सांसद ने इंजीनियर साहब को सुधर जाने की नसीहत तक दे डाली. सांसद मजबूरी में टेंट में लगी जनता के लिए खाली कुर्सियों के सामने भाषण देते रहे.
जिले के पांचों विधायक, डीएम, सीडीओ और सांसद करोड़ों की सड़क जनता को समर्पित कर रहे थे, लेकिन खुद जनता ही कार्यक्रम से नदारद थी. सभी जन प्रतिनिधियों को खाली कुर्सी के सामने वक्तव्य देना पड़ा. भाषण के बाद हल्के मन से सांसद हरीश ने बटन दबाकर सड़कों का शिलान्यास किया. सांसद हरीश द्विवेदी ने जनता से कहा कि हम जब चुनाव में आएंगे, हमारे कार्यों का आकलन करने के बाद हमें वोट दिजिएगा, क्योंकि अच्छे कामों की सराहना करने से नेताओं का मनोबल बढ़ता है. पार्टी से टिकट मांगना उनका काम है और पार्टी उन्हें स्वंय बुलाकर टिकट देगी तभी वे जनता के पास वोट मांगने जाएंगे.