उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

हरदोई: सांसद अंशुल वर्मा ने रेलवे स्टेशन के नवनिर्मित भवन का किया उद्घाटन - railway station

हरदोई में रेलवे स्टेशन के नवनिर्मित भवन का सांसद अंशुल वर्मा और एडीआरएम मुरादाबाद ने उद्घाटन किया. इस मौके पर सांसद अंशुल वर्मा ने लोगों को स्टेशन पर बेहतर सुविधाएं मुहैया कराने की बात कही.

रेलवे स्टेशन के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन.

By

Published : Feb 28, 2019, 3:27 PM IST

हरदोई:भाजपा सांसद अंशुल वर्मा ने रेलवे स्टेशन के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन किया. इस मौके पर एडीआरएम मुरादाबाद भी मौजूद रहे. सांसद अंशुल वर्मा ने कहा की स्टेशन को आधुनिक सुविधाओं से लैस करना उनकी प्राथमिकता है, और उन्हें खुशी है कि उनका ये प्रयास रंग लाया. उन्होंने ये भी कहा कि रेलवे स्टेशन पर बेहतर से बेहतर सुविधाएं देने के लिए वो सतत प्रयास करते रहेंगे.

रेलवे स्टेशन के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन.

सांसद अंशुल वर्मा ने कहा कि रेलवे को आधुनिक बनाने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्रालय का अहम रोल रहा है. उन्होंने बताया कि रेलवे स्टेशन पर माल यार्ड में 1 करोड़ 60 लाख रुपए की कीमत से स्टेशन के नवनिर्मित भवन का निर्माण किया गया है. जिसमें वेटिंग हाल, पे एंड यूस टॉयलेट और आरक्षित बुकिंग काउंटर बनाया गया हैं.

इस मौके पर केंद्र सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए सांसद अंशुल वर्मा ने 2013 के रेलवे स्टेशन और आज के रेलवे स्टेशन में जमीन आसमान का फर्क बताया. उन्होंने कहा कि पहले की अपेक्षा वर्तमान में रेलवे स्टेशन ज्यादा साफ सुथरे और आधुनिक हैं.

इस दौरान उन्होंने एडीआरएम अश्विनी कुमार से कहा कि रेलवे स्टेशन पर वाटर एटीएम की सुविधा को बहाल किया जाना चाहिए और वाईफाई की सुविधा भी लोगों को मिलनी चाहिए. जिसके लिए एडीआरएम को प्रयास करना चाहिए. जिससे यह सभी व्यवस्थाएं जल्द ही लोगों को मिल सकें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details