उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

मुरादाबाद: बाजार बंद कर व्यापारियों ने पुलवामा हमले का किया विरोध, फूंका पाकिस्तान का पुतला

मुरादाबाद में व्यापारियों ने बाजार बंद कर पुलवामा में हुए आतंकी हमले का विरोध किया. इस दौरान व्यापारी और शिवसेना ने पाकिस्तान का पुतला दहन कर मुर्दाबाद के नारे भी लगाए.

protest

By

Published : Feb 18, 2019, 2:51 PM IST

मुरादाबाद:जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले के विरोध में व्यपारियों की तरफ से भारत बंद का एलान किया गया था. जिसके समर्थन में सोमवार को मुरादाबाद के सभी व्यापारियों ने बाजार बंद रखा. बाजार बंद के दौरान शिवसेना ने भी इम्पीरियल तिराहे पर पाकिस्तान का पुतला दहन कर अपनी नाराजगी जाहिर की.

बाजार बंद


पुलवामा में 14 फरवरी को हुए आतंकी हमले के विरोध में सोमवार को मुरादाबाद के सभी व्यापारियों ने अपनी दुकानें बंद रखीं. बाजार बंद के समर्थन में सभी वर्गों के लोगों ने अपना सहयोग दिया. इस दौरान व्यपारियों ने अलग-अलग जगह अपना विरोध प्रदर्शन कर पाकिस्तान के पुतले फूंकते हुए गुस्सा जाहिर किया. प्रदर्शन के दौरान व्यापारियों ने पाकिस्तान से आर-पार की जंग करने की मांग की. व्यापारियों ने कहा कि दुनिया के नक्शे से पाकिस्तान का नामो निशान मिटा कर दिल्ली से लेकर इस्लामाबाद तक तिरंगा लहराना चाहिए. तभी जाकर पुलवामा में शहीद जवानों की आत्मा को शांति मिलेगी.

बाजार बंद कर नाराजगी जाहिर की.


शिवसेना के जिलाध्यक्ष वीरेंद्र अरोड़ा ने बताया कि गुरुवार को सीआरपीएफ के जवानों पर हुए हमले के बाद सोमवार को फिर आतंकी हमले में हमारे चार जवान और शाहिद हो गए है. इसके विरोध में और जवानों को श्रद्धांजलि देने के लिए सभी व्यपारी वर्ग ने आज अपने प्रतिष्ठान बंद रखे. प्रधानमंत्री ने जो सेना को खुली छूट दी है. जिसका सभी भारतवासी स्वागत करते हैं. साथ ही मांग करते है कि इस बार पाकिस्तान को उसी की भाषा में मुंह तोड़ जबाब देना चाहिए. दिल्ली से लेकर लाहौर और इस्लामाबाद तक तिरंगा लहराना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details