सहारनपुर : जिले में अब चलते-फिरते अस्पताल के रूप में मोबाइल एंबुलेंस घूमती नजर आएंगी. ये एंबुलेंस जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर स्वास्थ्य सेवाएं देगी. इतना ही नहीं इस मोबाइल एंबुलेंस में चिकित्सक समेत स्टाफ भी तैनात रहेगा, मरीजों की सुविधा के लिए इस मोबाइल एंबुलेंस में हर तरह की सुविधा रहेगी.
जनपद के दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों में रह रहे ग्रामीणों को स्वास्थ्य सेवाएं न मिल पाने के कारण अब जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों में मोबाइल एंबुलेंस दौड़ती हुई नजर आएंगी. यह मोबाइल एंबुलेंस हर गांव में जाकर मरीजों को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराएगी. इतना ही नहीं संक्रमित बीमारी फैलने की आशंका जिस क्षेत्र में रहती है वहां पर यह मोबाइल एंबुलेंस तुरंत भेजी जाएंगी, ताकि उस क्षेत्र में बीमारी फैलने से रोका जा सके.
इस मोबाइल एंबुलेंस में चिकित्सक समेत अन्य स्टाफ भी तैनात रहेगा. साथ ही इस मोबाइल एंबुलेंस में सभी तरह की दवाइयां भी उपलब्ध होंगी ताकि मरीजों का तुरंत उपचार शुरू किया जा सके. मोबाइल एंबुलेंस चलने से ग्रामीणों को काफी सुविधा मिलेगी. यह मोबाइल एंबुलेंस जनपद के उन ग्रामीण क्षेत्रों में भी जाएगी जहां पर अक्सर ग्रामीण चिकित्सा सुविधाओं से दूर रह जाते थे.
ग्रामीण क्षेत्रों में अब घूमती नजर आएगी मोबाइल एंबुलेंस. मोबाइल एंबुलेंस को लेकर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ बीएस सोढ़ी ने बताया कि ये मोबाइल मेडिकल एंबुलेंस जनपद को मिलने जा रही है, इसमें एक चिकित्सक, फार्मासिस्ट, नर्स समेत अन्य स्टाफ मौजूद रहेगा. साथ ही यह मोबाइल एंबुलेंस ग्रामीण क्षेत्रों में उन दूरस्थ क्षेत्रों में भी जाएंगी. जहां पर अस्पताल नहीं है या अन्य चिकित्सा सुविधाएं नहीं हैं वहां जाकर एंबुलेंस मरीजों की जांच करेगी और उन्हें निशुल्क दवाइयां भी उपलब्ध कराएगी.