उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

हरदोई : विधायक और सांसद ने 41 लिंक मार्गों का किया लोकार्पण

हरदोई में स्थानीय विधायक और सांसद ने मिलकर करीब 75 करोड़ की लागत के 41 लिंक मार्गों का लोकार्पण किया. इसके बाद लोगों को शहर में गड्ढा युक्त सड़कों से निजात मिलेगी.

41 लिंक मार्गों का किया गया लोकार्पण.

By

Published : Mar 2, 2019, 2:22 PM IST

हरदोई: सत्ता में आने के बाद योगी सरकार ने प्रदेश की सड़कों को गड्ढा मुक्त करने का वादा किया था, लेकिन सरकार का यह अभियान कुछ दिन बाद ही ठंडा पड़ गया था. वहीं सरकार के गड्ढा मुक्त अभियान का असर अब दिखना शुरु हो गया है. जहां जिले के स्थानीय विधायक और सांसद ने जिले में करीब 75 करोड़ के लागत की 41 लिंक मार्गों का लोकार्पण किया. साथ ही शहर के तमाम मार्गों के नवीनीकरण का शिलान्यास भी किया.

41 लिंक मार्गों का किया गया लोकार्पण.

इस दौरान जिले के विधायक और सांसद ने शहर की सड़कों को पूरी तरह से गड्ढा मुक्त करने का वादा किया. उन्होंने बताया कि जिले में सड़क मार्ग को बेहतर बनाने के लिए वो संकल्पित हैं, जिसके तहत उन्होंने जिले में 41 नवनिर्माण मार्गों का लोकार्पण किया. विभागीय सूत्रों के मुताबिक इसकी कुल लागत करीब 75 करोड़ 39 लाख है.

इस मौके पर भाजपा सांसद अंशुल वर्मा ने अपनी सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि उनकी सरकार में लोक निर्माण विभाग के द्वारा किया गया काम सराहनीय है. उन्होंने बताया कि सभी लिंक मार्ग जल्दी बनकर तैयार हो जाएंगे. जिससे लोगों को शहर के गड्ढा युक्त सड़कों से निजात मिल सकेगी.
वहीं विंग कमांडर अभिनंदन के वतन वापसी को लेकर उन्होंने पीएम नरेद्र मोदी की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि यह मोदी जी की ताकत है कि पाकिस्तान को मजबूर होकर अभिनंदन छोड़ना पड़ा. उनका कहना है कि पाकिस्तान को उसी की भाषा में जवाब देना होगा, जिस भाषा में उसे समझ आए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details