उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

कौशांबी: किशोरी को घर छोड़ने गए युवक पर लगा दुष्कर्म का आरोप - rape case in up\

कौशांबी में एक युवक पर दुष्कर्म का आरोप लगा है. बताया जा रहा है कि आरोपी युवक ने किशोरी को घर छोड़ने के बहाने रास्ते में लिफ्ट दी और मौका पाकर उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. हालांकि पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और कार्रवाई की बात कही है.

By

Published : Mar 21, 2019, 3:11 AM IST

कौशांबी:कौशांबी में एक युवक पर दुष्कर्म का आरोप लगा है. आरोप के मुताबिकयुवक ने किशोरी को घर छोड़ने के बहाने रास्ते में लिफ्ट दी और मौका पाकर उसके साथ दुष्कर्म की वारदातको अंजामदिया.ग्रामीणों ने आपत्तिजनक स्थिति मेंकिशोरी को देख पुलिस को मामले की जानकारी दी. फिलहाल पुलिस ने किशोरी को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया है. जानकारी होने पर परिवार के लोग भी अस्पताल पहुंचे.पुलिस ने आरोपित अज्ञात युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर युवक की तलाश शुरू कर दी है.पुलिस अधीक्षक का दावा है जल्द ही युवक की गिरफ्तारी कर लीजाएगी.

कौशांबी : किशोरी को पिता के पास छोड़ने के बहाने किया दुष्कर्म


युवक पर आरोप है कि उसने किशोरी कोउसके पिता तक पहुंचाने का झांसा देते हुए अपनी साइकिल परबैठा लिया.इसके बाद साइकिल सवार युवक उसे पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र के एक सुनसान जगह परले गया और किशोरी के साथ दुष्कर्म किया. इस दौरानविरोध करने पर उसकी पिटाई भी करने का आरोप है. रात करीब आठ बजे कुछ लोग बाग की ओर गए और किशोरी को तड़पते हुए देखा तो सन्न रह गए. मामले की सूचना पुलिस को दी गई. जानकारी होने पर लड़की के परिवार वालेभी आ गए.
कौशांबी : किशोरी को पिता के पास छोड़ने के बहाने किया दुष्कर्म

कौशाम्बी जिले के पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि किशोरी को मेडिकल जांच के लिए भेज दिया गया है.अभियुक्त की शिनाख्त कर गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है . एसपी ने दावा करते हुए कहा किशीघ्र ही अभियुक्त की गिरफ्तारी की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details