उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

लखनऊ: महापौर ने शासन द्वारा नामित दस पार्षदों को दिलाई शपथ

यूपी की राजधानी लखनऊ में महापौर संयुक्ता भाटिया ने शासन द्वारा नामित दस पार्षदों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई. इस दौरान कोरोना संक्रमण से बचने के लिए सरकार की सभी गाइडलाइन का पालन किया गया.

lucknow news
महापौर ने नामित पार्षदों को दिलाई शपथ

By

Published : Jun 19, 2020, 6:51 PM IST

Updated : Jun 19, 2020, 9:13 PM IST

लखनऊ: लालबाग स्थित नगर निगम मुख्यालय के राजकुमार हॉल में शुक्रवार को नामित दस पार्षदों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई. महापौर संयुक्ता भाटिया ने फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए शासन द्वारा नामित सभी पार्षदों को शपथ दिलाई.

इस दौरान कोरोना संक्रमण से बचने के लिए सरकार की गाइडलाइन का पालन किया गया. हाथों में सैनिटाइजर और मास्क पहनने वालों को ही प्रवेश मिला. सभी नव नामित पार्षदों को नगर निगम अधिनियम, प्रमाण पत्र और निगम की सूचना डायरी भेंट की गई.

महापौर ने नामित पार्षदों को दिलाई शपथ

महापौर संयुक्ता भाटिया ने कहा कि सभी नव पार्षदों का हमारे नगर निगम परिवार में स्वागत है. अब हमारा परिवार बढ़ रहा है, आज से हमारे नगर निगम में 120 पार्षद हो गए है. हम सभी मिलकर जनता को और बेहतर ढंग से प्रभावी सेवाएं दे सकेंगे.

इस दौरान महापौर संयुक्ता भाटिया के साथ महानगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा, नगर आयुक्त इंद्रमणि त्रिपाठी, नगर निगम उपाध्यक्ष रजनीश गुप्ता, पार्षद दल नेता राम कृष्ण यादव सहित कई लोग मौजूद रहे.

Last Updated : Jun 19, 2020, 9:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details