वाराणसी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में पहुंचे जमीयत उलेमा ए हिंद के महासचिव मौलाना महमूद मदनी ने ईटीवी भारत से एक्सक्लूसिव बाद करते हुए कहा कि देखिए जमात ए उलेमा के 100 साल पूरे हुए हैं, वहीं पर पाकिस्तान पर किए गए प्रश्न पर उन्होंने कहा कि मुल्क में जो गुस्सा है, जो माहौल है, जिसका हवाला दे रहे हैं वह नेचुरल है. जब मुल्कों के पास आमने-सामने बात करने की ताकत न हो और पीछे से ही वार करते है.
उन्होंने महबूबा मुफ्ती पर कहा कि हर मत को देने का वक्त होता है. आज की तारीख में हर बात को कहना जरूरी नहीं है कि जिस वक्त में लोग जख्मी और तकलीफ में महसूस कर रहे हैं. लेकिन अभी इस मामले पर बात करना जल्दबाजी होगी. अभी तो लोगों के जख्मों मरहम रखना जरूरी है. यह बात बाद में होगी.