मथुरा: कान्हा की नगरी मथुरा में लगातार आपसी भाईचारा व सौहार्द बिगाड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं. कहीं मंदिर में नमाज अदा की जा रही है तो कहीं मस्जिद में हनुमान चालीसा पढ़ी जा रही है. प्रशासन भी सख्ती दिखाते हुए ऐसे लोगों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई कर रहा है. इसी को लेकर प्रशासन द्वारा लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है कि वह आपसी भाईचारा व सौहार्द बनाए रखें. अराजक तत्वों द्वारा सोशल मीडिया या किसी अन्य प्रकार से झूठी व भ्रामक अफवाह फैलाई जाए तो उस पर ध्यान न दें और इस बारे में तुरंत पुलिस को सूचना दें.
हाल ही में, मुस्लिम युवकों द्वारा मंदिर में नमाज अदा करने एवं कुछ युवकों द्वारा मस्जिद में हनुमान चालीसा पढ़ने के चलते गरमा रहे माहौल एवं आगामी त्योहारों को लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा सतर्कता बरती जा रही है. इसी को ध्यान में रखते हुए सीओ सदर रमेश कुमार तिवारी द्वारा धर्म नगरी वृंदावन में पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई.
मथुरा गेट पुलिस चौकी पर आयोजित बैठक में सीओ सदर रमेश कुमार तिवारी द्वारा हिंदू-मुस्लिम भाइयों से आपसी भाईचारा व सौहार्द बनाए रखने की अपील की गई. साथ ही आह्वान किया गया कि अराजक तत्वों द्वारा सोशल मीडिया पर किसी प्रकार की झूठी व भ्रामक पोस्ट की जाती है तो उस पर ध्यान देने के बजाय पुलिस को सूचित करें और शांति व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग प्रदान करें.