कौशांबी: प्रदेश सरकार के नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना ने जिले का दौरा किया. जहां उन्होंने मूरतगंज ब्लाक के नरवर पट्टी देवरा गांव में 'कमल ज्योति संकल्प अभियान' की शुरुआत की. इस दौरान नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना ने पाक के आतंकी कैंप पर हुई एयर स्ट्राइक पर भारतीय सेना के पराक्रम को नमन किया.
कौशांबी पहुंचे नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री को आड़े हाथों लेते हुए उनपर जमकर बरसे. इस मौके पर मंत्री सुरेश खन्ना ने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए उन्हें 130 करोड़ जनता का नेतृत्व करने वाला भाग्य-विधाता बताया.
सुरेश खन्ना ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि इमरान खान ने पूरी जिंदगी सिर्फ बल्लेबाजी की है और उनमें अभी सियासी समझ की कमी है. इमरान खान पाकिस्तान में बैठकर गीदड़भभकी दे रहे हैं जबकि उनके देश में ही उनके खिलाफ शेम-शेम के नारे लग रहे हैं. नगर विकास मंत्री ने पाकिस्तान को कायर बताते हुए कहा कि वो सिर्फ निहत्थे लोगों पर बम और गोलियों से हमला कर सकते हैं और कुछ नहीं. उन्होंने कहा कि हमारा देश गौतम और गांधी का देश है. हम पूरी दुनिया को शान्ति का सन्देश देते हैं. हम किसी पर आक्रमण नहीं करना चाहते लेकिन पाकिस्तान द्वारा नापाक हरकत पर हम चुप भी नहीं बैठने वाले हैं.
सुरेश खन्ना ने यह भी कहा कि हिंदुस्तान और पाकिस्तान की सेना में कोई मुकाबला नहीं है, ये मुकाबला हाथी और चींटी की लड़ाई जैसा है. उन्होंने पीएम मोदी के त्याग और आत्मविश्वास की खुलकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि आज देश का बच्चा-बच्चा आतंकवाद के खिलाफ देश के प्रधानमंत्री के साथ खड़ा है. हर कोई चाहता है कि अब आर-पार की लड़ाई होनी चाहिए
वहीं इस मौके पर मंत्री सुरेश खन्ना ने लोगों को केंद्र सरकार की योजनाओं के बारे में अवगत कराया. उन्होंने बताया कि देश में 18 हजार गांव के ऐसे थे जिनमे विद्युतीकरण नहीं हुआ था. लेकिन 'कमल ज्योति संकल्प अभियान' के तहत इन गांवों को नियत समय के भीतर बिजली कनेक्शन द्वारा रोशन किया गया. उन्होंने कहा कि योजना के तहत लोगों को 44 लाख बिजली के कनेक्शन नि:शुल्क बांटे गए हैं.