उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

आजमगढ़ में दबंगों द्वारा मनरेगा मजदूरों के साथ की गई दबंगई

तालाब की खुदाई कर रहे मनरेगा मजदूरों के साथ दबंगों ने मारपीट करने के साथ ही उन्हें भगा भी दिया. विरोध में दबंगों से परेशान मनरेगा मजदूरों ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन किया.

आजमगढ़ में दबंगों द्वारा मनरेगा मजदूरों के साथ की गई दबंगई

By

Published : Mar 4, 2019, 8:49 PM IST

आजमगढ़:जनपद की ग्राम सभा उमरपुर कोयलारी ब्लॉक जहानागंज में काम कर रहे मनरेगा मजदूरों को दबंगों ने मार पीट कर भगा दिया. इस बात की शिकायत मनरेगा मजदूरों ने जब थाने पर की तो वहां से भी उन्हें न्याय नहीं मिला. थाने से न्याय ना मिलने से परेशान मनरेगा मजदूरों ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया.

आजमगढ़ में दबंगों द्वारा मनरेगा मजदूरों के साथ की गई दबंगई
कोयलारीगांव की मानसा ने बताया कि दबंगों ने हम लोगों के ऊपर हमला किया और मारपीट भी की. महिला मनरेगा मजदूर मानसा ने बताया कि दबंगों ने महिलाओं के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए उनके साथ छेड़छाड़ भी की. इसी गांव की निवासी महिला मनरेगा मजदूर कौशल्या का कहना है कि हम लोगों ने जब इस मामले की शिकायत थाने से की तो थानेदार उन दबंगो से पैसा लेकर वापस चला गया. लेकिन उन दबंगों के ऊपर थानेदार ने कोई कार्रवाई नहीं की. गांव के प्रधान पुत्र क्रांति राज का कहना है कि थाने से समस्या का समाधान ना होने के कारण हम लोग अपनी समस्या लेकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय आए हैं.
आजमगढ़ में दबंगों द्वारा मनरेगा मजदूरों के साथ की गई दबंगई
आजमगढ़ के कोयलारी गांव में मनरेगा योजना के तहत तालाब खोदने का कार्य चल रहा था, जिसका गांव के दबंगों ने विरोध किया. तालाब की खुदाई कर रहे मनरेगा मजदूरों के साथ दबंगों ने मारपीट करने के साथ ही उन्हें भगा भी दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details