उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

मेरे अंदर कुछ कमी रही होगी, कोशिश करूंगा आगे न रहे: मनोज सिन्हा

लोकसभा चुनाव में मिली हार पर पूर्व मंत्री मनोज सिन्हा ने कहा कि यह सच है कि परिणाम हमारे अनुकूल नहीं है, लेकिन इसमें विधवा विलाप करने की कोई जरूरत नहीं है.

मनोज सिन्हा

By

Published : Jun 13, 2019, 9:38 AM IST

गाजीपुर: बुधवार को पूर्व मंत्री मनोज सिन्हा जंगीपुर में एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने लोकसभा चुनाव में मिली हार पर बात करते हुए कहा कि पार्टी और कार्यकर्ताओं में कोई कमी नहीं है. मेरे अंदर ही कुछ कमी रही होगी. कोशिश करूंगा आगे न रहे.

जंगीपुर में कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे मनोज सिन्हा.

क्या बोले मनोज सिन्हा-

  • मैं सन 1984 के बाद से सभी चुनाव देख रहा हूं.
  • पहले के लोकसभा और विधानसभा के चुनावों से ज्यादा 2019 के चुनाव में पार्टी कार्यकर्ताओं ने परिश्रम किया है.
  • इतना परिश्रम किसी चुनाव में नहीं हुआ. यह सच है कि परिणाम हमारे अनुकूल नहीं है, लेकिन इसमें विधवा विलाप करने की जरूरत नहीं है.
  • उन्होंने कहा कि पार्टी और कार्यकर्ताओं में कोई कमी नहीं है. मेरे अंदर ही कुछ कमी रही होगी, कोशिश करूंगा आगे ना रहे.
  • किसी को हताश, निराश होने की जरूरत नहीं. मेरे लिए कोई अंतर नहीं है.
  • मैं अपना सौभाग्य कहूं या दुर्भाग्य जब मैं पद पर नहीं रहता तो मेरी आजादी और बढ़ जाती है.
  • केंद्रीय मंत्री होने के नाते पहले संवैधानिक दायरा था. अनेक मामलों में मर्यादा थी. अब मेरी मर्यादाएं कम हो गई हैं.
  • उन्होंने कहा मैं भरोसा देना चाहता हूं कि आपके हर सुख दुख में मैं पहले से दोगुनी ताकत से आपके साथ खड़ा हूं

ABOUT THE AUTHOR

...view details