आगरा :प्रगतिशील समाजवादी पार्टी ने फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट से मनीषा सिंह चौहान को प्रत्याशी बनाया है. मनीषा सिंह चौहान समर्थकों के साथ मंगलवार को जिला मुख्यालय अपना नामांकन कराने पहुंचीं. इस अवसर पर उन्होंने बताया कि उनका मुकाबला फतेहपुर सीकरी में बीजेपी से है.
फतेहपुर सीकरी से प्रसपा प्रत्याशी मनीषा सिंह ने किया नामांकन - fatehpur sikari
फतेहपुर सीकरी लोकसभा क्षेत्र से प्रसपा प्रत्याशी मनीषा सिंह चौहान ने मंगलवार को नामांकन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि सेवा, विकास और स्वास्थ्य के मुद्दे पर चुनाव मैदान में उतरी हैं और उनकी लड़ाई बीजेपी से है.
प्रसपा प्रत्याशी मनीषा सिंह ने किया नामंकन
प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव ने फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट से मनीषा सिंह चौहान को प्रत्याशी बनाया है. मनीषा सिंह चौहान के नामांकन के समय प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के जिला अध्यक्ष यशपाल राणा समेत अन्य पदाधिकारी और कार्यकर्ता जिला मुख्यालय पहुंचे. जहां पर जिला अध्यक्ष यशपाल राणा के साथ मनीषा सिंह चौहान ने अपना नामांकन फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट से किया.
मनीषा सिंह ने कहा कि फतेहपुर सीकरी में सेवा, विकास और स्वास्थ्य के मुद्दे पर चुनाव मैदान में उतरी हैं. इन्हीं मुद्दों के आधार पर जनता से जन संपर्क करेंगी. वहीं कांग्रेस से प्रदेश अध्यक्ष और अभिनेता राज बब्बर चुनाव लड़ रहे हैं. बसपा ने भी अब नए प्रत्याशी पूर्व विधायक भगवान शर्मा उर्फ गुड्डू पंडित पर दांव खेला है. ऐसे में उनका मुकाबला किससे है? इस पर मनीषा सिंह ने बताया कि उनका मुकाबला बीजेपी से है.