गोंडा:जिले में मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है. जहां एक युवक ने अपनी पत्नी की बांके से काटकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पूरी स्थिति का जायजा लिया. पुलिस का कहना है कि आरोपी युवक की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित की गई हैं और जल्द ही आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
गोंडा: सनकी युवक ने बांके से हमला कर पत्नी को उतारा मौत के घाट - यूपी न्यूज
गोंडा में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. जहां एक युवक ने मामुली कहासुनी के बाद अपनी पत्नी की बांके से हमला कर हत्या कर दी. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर जल्द आरोपी को पकड़ने की बात कह रही है.
पूरा मामला खरगूपुर थाना क्षेत्र के बदरिया दरगाही गांव का है. जहां एक पति-पत्नी में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई. जिसके बाद सनकी युवक ने अपनी पत्नी पर बांके से हमला कर दिया. जिससे युवती की मौके पर ही मौत हो गई.
वहीं मौके पर जायजा लेने पहुंची पुलिस का कहना है कि आरोपी युवक को पकड़ने के लिए टीमें गठित की गई है और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा.