उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

शाहजहांपुर : करंट की चपेट में आने से युवक की मौत, परिजनों की मुआवजे की मांग

शाहजहांपुर जिले में 11 हजार वोल्टेज की हाईटेंशन लाइन का तार टूट कर गिर गया, जिससे करंट की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई. वहीं प्रशासन जांच के बाद कार्रवाई की बात कह रहा है.

शिकायतों के बाद भी बिजली विभाग ने कार्रवाई नहीं की.

By

Published : Feb 19, 2019, 8:38 PM IST

शाहजहांपुर : जिले में 11 हजार वोल्टेज की हाईटेंशन लाइन कातार गिरने से बड़ा हादसा हो गया. थाना पवई क्षेत्र के महमदपुर सजनिया गांव में करंट की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई. फिलहाल प्रशासन जांच के बाद कार्रवाई की बात कहरहा है.

शिकायतों के बाद भी बिजली विभाग ने कार्रवाई नहीं की.


घटना थाना पवई क्षेत्र के महमदपुर सजनिया गांव की है, जहां सुबह तड़के 11 हजार वोल्टेज की हाईटेंशन लाइन का तार टूट कर गिर गया. इससे ट्रांसफॉर्मर में भीषण आग लग गई. करंट की चपेट में आने से गगनदीप नाम का युवक की मौत हो गई.


इस घटना से पूरे गांव में अफरा-तफरी का माहौल है. ग्रामीणों की माने तो तमाम शिकायतों के बाद भी बिजली विभाग ने हाईटेंशन जर्जर लाइन को ठीक नहीं कराया था, जिसकी वजह से यह हादसा हो गया. फिलहाल जिला प्रशासन जांच के बाद कार्रवाई की बात कहरहा है. साथ ही मृतक को आर्थिक मदद दिए जाने की बात कही जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details