महोबा:शहर कोतवाली क्षेत्र में एक युवक ने खुद को कमरे में बंद करके आग लगा ली. जिसके बाद परिजनों आनन-फानन में युवक को उपचार के लिए में अस्पताल में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. वहीं सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है
महोबा: बंद कमरे में युवक ने खुद को लगाई आग, इलाज के दौरान मौत - कोतवाली क्षेत्र
महोबा में एक युवक ने बंद कमरे में खुद को आग के हवाले कर लिया. जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया. वहीं युवक ने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया. फिलहाल पुलिस मामले की कार्रवाई में जुट गई है.
मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के रैपुरा गांव का है. जहां एक युवक ने खुद को कमरे में बंद करके आग के हवाले कर लिया. परिजनों ने जब कमरे का दरवाजा तोड़कर युवक को बाहर निकाला तो वह जलकर बुरी तरह से झुलस चुका था. जिसके बाद घायल युवक को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया. परिजनों का कहना है कि युवक किसी बात को लेकर परेशान था. जिसके चलते उसने यह फैसला लिया. मृतक युवक अपने पीछे तीन बच्चों को छोड़ गया.
वहीं पुलिस का कहना है कि युवक की मौत के कारणों का पता अभी नहीं चल पाया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पुलिस मामले में कार्रवाई करेगी.