उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

मुरादाबाद: भाजपा कार्यकर्ताओं ने हाइवे पर फूंका ममता बनर्जी का पुतला

मुरादाबाद जिले में नेशनल हाइवे 24 पर मंगलवार शाम भाजपा कार्यक्रर्ताओं ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का पुतला जलाया. भाजपा कार्यक्रर्ताओं का आरोप था कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री सीबीआई को रोक कर दागी अधिकारियों को बचाने की कवायद में जुटी है.

प्रर्दशन करते बीजेपी कार्यकर्ता.

By

Published : Feb 5, 2019, 9:48 PM IST

मुरादाबाद : पश्चिम बंगाल में पिछले दो दिनों से चल रहें सियासी घमासान और यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ के हेलीकॉप्टर को उतरने की परमिशन नहीं मिलने से नाराज भाजपा कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को ममता बनर्जी का पुतला फूंक कर विरोध जताया. भाजपा ओबीसी कार्यकर्ताओं ने नेशनल हाइवे 24 पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री का पुतला जलाया और इस दौरान जमकर नारेबाजी की.

प्रर्दशन करते बीजेपी कार्यकर्ता.


कटघर क्षेत्र स्थित नेशनल हाइवे 24 पर मंगलवार शाम भाजपा कार्यक्रर्ताओं ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का पुतला जलाया. भाजपा कार्यक्रर्ताओं का आरोप था कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री सीबीआई को रोक कर दागी अधिकारियों को बचाने की कवायद में जुटी है. कार्यकर्ता मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जनसभा करने से रोकने से भी नाराज थे.

नेशनल हाइवे पर पुतला दहन कर रहें कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की और पूरे प्रदेश में ममत बनर्जी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने पर सहमति जताई. पुतला दहन कर रहें कार्यकर्ताओं ने कहा कि अगर पश्चिम बंगाल के अधिकारी घोटाले में शामिल नहीं है तो सीबीआई को काम क्यों नहीं करने दिया जा रहा है.

देश में सीबीआई अधिकारियों को गिरफ्तार करने के बाद सियासी पार्टियां भी मामले को भुनाने में जुटी है. विपक्षी दल जहां सीबीआई के दुरुपयोग का मुद्दा उठाकर भाजपा को घेरने में जुटे है. वहीं भाजपा इसे घोटालेबाज अधिकारियों को बचाने की कवायद साबित कर विपक्ष को घेरने की तैयारी कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details