उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

चर्चित ट्रिपल मर्डर केस के आरोपी इजलाल जेल से लड़ेंगे चुनाव, भाई परवेज ने की पुष्टि - triple murder case

मेरठ जिले के चर्चित ट्रिपल मर्डर के आरोपी इजलाल ने जेल से चुनाव लड़ने का एलान किया है. आरोपी इजलाल पूर्व सांसद और मेयर हाजी अखलाक के चचेरे भाई हैं. मीडिया से मुखातिब होते हुए इस बात की जानकारी उनके भाई परवेज और वकील ने दी.

ट्रिपल मर्डर केस के आरोपी इजलाल जेल से लड़ेंगे चुनाव.

By

Published : Mar 20, 2019, 10:49 AM IST

मेरठ :जिले के चर्चित ट्रिपल मर्डर के आरोपी इजलाल ने जेल से चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. इजलालतीन लोगों की निर्मम हत्या के आरोप में 12 साल से जेल में बंद है. बता दें हाजी आरोपी इजलाल पूर्व सांसद और मेयर हाजी अखलाक के चचेरे भाई हैं. मीडिया से मुखातिब होते हुए इस बात की जानकारी उनके भाई परवेज और वकील ने दी. भाई परवेज ने बताया कि किसी पार्टी से टिकट नहीं मिलने की स्थिति में निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे.

ट्रिपल मर्डर केस के आरोपी इजलाल जेल से लड़ेंगे चुनाव.

गठबंधन प्रत्याशी हाजी याकूब कुरैशी की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. आपको बता दें कि उन्हीं के बिरादरी के हाजी इजलाल कुरैशी ने चुनावी ताल ठोक दिया है. हाजी इजलाल पर ट्रिपल मर्डर का केस चल रहा है, जिसका फैसला आना अभी बाकी है.

माना जा रहा कि इजलाल के चुनाव लड़ने से गठबंधन प्रत्याशी पर खासा असर पड़ेगा. सूत्र के अनुसार इस पूरे मामले में मुस्लिम वोट का ध्रुवीकरण होना भी सुनिश्चित है. इजलाल के जेल से चुनाव लड़ने की घोषणा पर जहां गठबंधन प्रत्याशी हाजी याकूब कुरैशी की मुश्किलें बढ़ती दिखाई दे रही है. वहीं इजलाल समर्थकों में खुशी की लहर नजर आ रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details