उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

मऊ : भाजपा के कार्यक्रमों 'मैं भी चौकीदार' टोपी का जमकर हो रहा प्रयोग - मऊ

भाजपा के कार्यक्रमों में 'मैं भी चौकीदार' टोपी का जमकर प्रयोग किया जा रहा है. इस दौरान पार्टी नेताओं के साथ ही कार्यकर्ता और समर्थक 'मैं भी चौकीदार हूं' टोपी पहनकर काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं.

भाजपा के कार्यक्रमों में 'मैं भी चौकीदार' टोपी का जमकर प्रयोग किया जा रहा है.

By

Published : Apr 4, 2019, 4:41 AM IST

मऊ : 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा 'चौकीदार' शब्द का जमकर प्रयोग करती नजर आ रही है. कुछ महीनों पहले प्रधानमंत्री मोदी ने अपने भाषणों में खुद को चौकीदार बताना शुरू किया. हालांकि कांग्रेस ने 'चौकीदार चोर है' कहकर मोदी का विरोध किया साथ ही राफेल डील में अनियमितता और भ्रष्टाचार का आरोप लगाकर कटाक्ष भी किया. लेकिन मोदी ने 'चौकीदार' शब्द को ही भाजपा का चुनाव अभियान बना डाला है.

भाजपा के कार्यक्रमों में 'मैं भी चौकीदार' टोपी का जमकर हो रहा है इस्तेमाल.

दरअसल प्रधानमंत्री ने पिछले महीने अपने ट्वीटर अकांउट के नाम में चौकीदार जोड़ लिया था. वहीं पार्टी भी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आयोजित किए जा रहे कार्यक्रमों में समर्थकों और कार्यकर्ताओं को 'मैं भी चौकीदार' लिखी हुई टोपियां पहना रही है. प्रधानमंत्री हाल में ही 20 और 31 मार्च को देश भर के चौकीदारों के साथ ही आम जनता से कॉन्फ्रेंस भी कर चुके हैं.

भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के गोरखपुर के क्षेत्रीय मंत्री मौलाना तहरीर अहमद ने कहा कि मोदी चोरों का भंडाफोड़ कर रहे हैं, इसलिए यह चोर हमारे चौकीदार को चोर कह रहे हैं. सारे चोर मिलकर महान चौकीदार को चोर कह जनता को भ्रमित करना चाह रहे हैं, लेकिन अब जनता जागरुक है. वह उनके झांसे में नहीं आने वाली है.

वहीं भाजपा नगर अध्यक्ष संतोष वर्मा का कहना है कि आज पूरा देश चौकीदार बन गया है. 'मैं भी चौकीदार हूं' यह आम हिंदुस्तानी का नारा बन गया है. भ्रष्टाचार, गरीबी और भुखमरी के खिलाफ शामिल व्यक्ति भी चौकीदार है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details