मऊ : 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा 'चौकीदार' शब्द का जमकर प्रयोग करती नजर आ रही है. कुछ महीनों पहले प्रधानमंत्री मोदी ने अपने भाषणों में खुद को चौकीदार बताना शुरू किया. हालांकि कांग्रेस ने 'चौकीदार चोर है' कहकर मोदी का विरोध किया साथ ही राफेल डील में अनियमितता और भ्रष्टाचार का आरोप लगाकर कटाक्ष भी किया. लेकिन मोदी ने 'चौकीदार' शब्द को ही भाजपा का चुनाव अभियान बना डाला है.
दरअसल प्रधानमंत्री ने पिछले महीने अपने ट्वीटर अकांउट के नाम में चौकीदार जोड़ लिया था. वहीं पार्टी भी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आयोजित किए जा रहे कार्यक्रमों में समर्थकों और कार्यकर्ताओं को 'मैं भी चौकीदार' लिखी हुई टोपियां पहना रही है. प्रधानमंत्री हाल में ही 20 और 31 मार्च को देश भर के चौकीदारों के साथ ही आम जनता से कॉन्फ्रेंस भी कर चुके हैं.