लखनऊ :राजधानी में लगभग साल भर पहले महेंद्र सिंह धौनी द्वारा क्रिकेट एकेडमी की शुरुआत की गई थी. जहां राजधानी लखनऊ के होनहारों के लिये 1 हफ्ते का कैंप लगाकर क्रिकेट के सभी गुरों से रूबरू कराया जाएगा. इस एकैडमी में बताया जाता है कि बच्चों की स्क्रीनिंग कैसे की जाती है. इस स्क्रीनिंग में बच्चों को उनके हिसाब से उनके स्किल डेवलपमेंट कर बेहतर खिलाड़ी के तौर पर परखा जाता है.
...तो अब लखनऊ से मिलेगा देश का दूसरा धौनी - लखनऊ खेल समाचार
मैदान में चौके छक्के लगाने वाले महेंद्र सिंह धौनी अब अपनी एकैडमी में नए खिलाड़ी तैयार कर उनसे चौके छक्के लगवाने के मूड में है. इस कड़ी में लखनऊ में पिछले दिनों महेंद्र सिंह धौनी एकैडमी की शुरुआत की गई थी. इसको लेकर राजधानी लखनऊ में हफ्ते भर का क्रिकेट कैंप भी शुरू किया जा रहा है.
आनंदराम जयपुरिया स्कूल धोनी एकैडमी क्रिकेट कैंप शुरू
लखनऊ की इस एकैडमी में होनहार सीख सकेंगे क्रिकेट
- राजधानी लखनऊ में ग्रीष्मावकाश के अवसर पर हफ्ते भर का कैंप एकैडमी में लगाया जा रहा है.
- सोमवार से शुरू हो रहे इस कैम्प में एमएसडीसीए के सत्रजीत लहरीमौजूद रहेंगे.
- सत्रजीत लहरीके साथ इस पूरी प्रक्रिया में उनके असिस्टेन्ट कोच भी मौजूद रहेंगे.
- क्रिकेट एकैडमी में बीसीसीआई स्तर की ट्रेनिंग बच्चों को कराई जाएगी.
- यह कोचिंग कार्यक्रम राजधानी लखनऊ के आनंदराम जयपुरिया स्कूल के आलमबाग कैंपस में शुरू होगा.
- इस कोचिंग में सभी वर्गों के बच्चों को क्रिकेट से संबंधित सभी भ्रांतियों के बारे में बताया जाएगा.
- बच्चों को बेहतर प्रैक्टिस करवा कर उनके हुनर को तराशा जाएगा.
इस एकैडमी का मकसद खिलाड़ियों को बेहतर कोचिंग देकर अंतरराष्ट्रीय स्तर तक के लिए तैयार करना है. इस ट्रेनिंग के माध्यम से बच्चों को क्रिकेट की उन सभी बारीकियों से भी रूबरू करवाया जाएगा, जो कि एक बेहतर खिलाड़ी के लिए जरूरी होती है. ट्रेनिंग के अंत में एमएसडीसीए द्वारा बच्चों को सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा ,जो उनके आने वाले भविष्य में उनकी प्रतिभा को भी दर्शाएगा.
- डॉ. सत्रजीत लहरी, चीफ कोच, एमएसडीसीए