उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

बीजेपी द्वारा जारी आम घोषणा पत्र को महेंद्र नाथ पांडेय ने बताया जनकल्याणकारी - सुप्रीम कोर्ट

बीजेपी ने आज अपना आम घोषणा पत्र जारी किया है, जिसमें कई अहम योजनाएं शामिल हैं. इस संकल्प पत्र की आज वाराणसी आए बीजेपी अध्यक्ष महेंद्र नाथ ने जमकर तारीफ करते हुए कहा कि यह जनकल्याणकारी घोषणा पत्र है.

वाराणसी में यूपी बीजेपी अध्यक्ष

By

Published : Apr 9, 2019, 2:44 AM IST

वाराणसी: भारतीय जनता पार्टी की तरफ से आज जारी किए गए अपने चुनावी संकल्प पत्र की बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडेय ने जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा भारतीय जनता पार्टी ने पिछले घोषणा पत्र में जो भी वादे किए थे, उनमें से अधिकांश वादों को पूरा करने वाली बीजेपी एक मात्र अकेली पार्टी है.

वाराणसी में महेंद्र नाथ पांडेय ने की बीजेपी के घोषणा पत्र की तारीफ


बीजेपी अध्यक्ष ने मायावती के मुस्लिम वोटर से जातिगत आधार पर सीधे महागठबंधन को वोट दिए जाने की अपील किए जाने पर इसे गलत बताते हुए चुनाव आयोग से इस मामले को संज्ञान में लेकर कार्यवाही की भी अपील की है. वहीं राम मंदिर के मुद्दे को सीधे तौर पर घोषणा पत्र में जगह न मिलने के सवाल पर महेंद्र नाथ पांडेय ने कहा कि राम मंदिर निर्माण के लिए सुप्रीम कोर्ट की तरफ से आए आदेश के बाद बीजेपी दोनों पक्षों को एकजुट कर मध्यस्थता कर राम मंदिर का निर्माण करवाएगी.

संकल्प पत्र पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र पांडेय ने कहा कि बीजेपी देश और दुनिया की पहली ऐसी पार्टी है, जिसने पहले चुनाव में अपने संकल्प पत्र में 559 पॉइंट पर वादे किए थे और 520 वादे पूरे कर सरकार ने रिकॉर्ड कायम किया है.


महेंद्र नाथ पांडेय ने कहा आज इस संकल्प पत्र में वर्तमान सरकार की लोकप्रिय नीतियां किसानों की आय दोगुनी करना सभी को 2022 तक घर देना, गरीब कल्याण की योजनाएं मध्यम वर्ग की भलाई की योजनाओं पर बल दिया गया है, हर गरीब को 60 वर्ष की उम्र के बाद पेंशन की बात और देश में आतंकवाद पर जीरो टॉलरेंस की बात की गई है.


बीजेपी अध्यक्ष ने कहा भारत की मजबूती और सुरक्षा के लिए और इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट के लिए दुनिया में सड़कें विकास का सबसे बड़ा माध्यम हैं. वर्तमान सरकार हो या अटल जी की सभी ने इस पर काम किया है. नेशनल हाईवे बड़े पैमाने पर हमारी सरकार में तैयार हुए हैं, यह देश के विकास की जीवन रेखा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details