उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

लखनऊ: विनय शर्मा हत्याकांड मामले में पुलिस ने दो दोस्तों को हिरासत में लिया

राजधानी पुलिस ने अजीज नगर निवासी विनय शर्मा की हत्या के संबंध में उसके दो दोस्तों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. एडीसीपी राजेश श्रीवास्तव ने आशंका जताई है कि रुपये लूटने के इरादे से उसके ही दोस्तों ने हत्या कर शव निर्माणाधीन मकान में फेंका था.

lucknow news
युवक की हत्या के आरोप में हिरासत में लिए गए 2 दोस्त.

By

Published : Jun 26, 2020, 3:25 PM IST

लखनऊ:मड़ियांव थाना से लापता हुए विनय शर्मा की हत्या कर दोस्तों ने दो लाख रुपये लूटे थे. मृतक के पिता ने बेटे के तीन दोस्तों के खिलाफ हत्या मुकदमा दर्ज कराया है. इस प्रकरण में मड़ियांव पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो लोगों को हिरासत में लिया है, जिनसे वारदात के संबंध में पूछताछ की जा रही है.

प्लॉट की खरीद-फरोख्त के लिए घर से निकला था युवक
अजीज नगर निवासी विनय शर्मा आरओ प्लांट में काम करता था. वह भरत नगर निवासी रुपेंद्र मिश्रा का फोन आने पर घर से निकला था. युवक विनय ने अपने पिता सुशील कुमार से प्लॉट का सौदा करने की बात कहकर निकला था और साथ में दो लाख रुपये भी ले गया था. बुधवार को पुरनिया के पास निर्माणाधीन मकान से उसका शव बरामद किया गया था.

एडीसीपी राजेश श्रीवास्तव के मुताबिक विनय कार लेकर पहुंचा था, जहां उसके दोस्त रुपेंद्र के साथ ऋषभ और सूरज भी कार में बैठ गए थे. प्रापर्टी डीलर रुपेंद्र ने विनय को प्लॉट देने का दावा कर पूर्व में करीब तीन लाख रुपये लिए थे, जिसका तकादा विनय कर रहा था. वहीं, मंगलवार को रुपेंद्र ने साजिश के तहत विनय को प्लॉट दिखाने के बहाने बुलाया गया था.

एडीसीपी के मुताबिक पुलिस को विनय की कार और टूटा हुआ मोबाइल मिला था, लेकिन दो लाख रुपये का सुराग अभी नहीं लगा. इसके आशंका जताई जा रही है कि दोस्तों ने रुपये लूटने के इरादे से विनय की हत्या कर दी. फिलहाल पुलिस ने दो संदिग्ध युवकों को हिरासत में ले लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है. हत्या का असली कारण क्या है, यह पुलिस की कार्रवाई के बाद सामने आएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details