लखनऊ:लखनऊ के नए संभागीय परिवहन अधिकारी रामफेर द्विवेदी ने आरटीओ का पदभार ग्रहण कर लिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि उनकी प्राथमिकताओं में लखनऊ आरटीओ कार्यालय को मॉडल कार्यालय बनाना है. यह एक ऐसा कार्यालय हो जिसका अनुकरण अन्य जिलों के कार्यालय करें. हम यहां महिलाओं के काम को वरीयता देंगे. उनके जो भी काम हैं उन्हें प्राथमिकता से निपटाया जाएगा. कार्यालय में जो भी कमियां होंगी उन्हें दूर किया जाएगा. किसी भी सूरत में आम जनता को समस्या नहीं होने दी जाएगी.
मैं जब वाराणसी आरटीओ कार्यालय में था तब भी महिलाओं के कार्य को प्राथमिकता के तौर पर संपन्न कराने का स्पष्ट तौर पर निर्देश था. फिर चाहे लाइसेंस से संबंधित काम हो या फिर परिवहन विभाग का कोई अन्य काम. महिलाओं को हमेशा से वरीयता दिलाई है इसलिए यहां भी महिलाओं को वरीयता मिलेगी. अगर सिंगल विंडो सिस्टम की व्यवस्था करनी होगी तो उसके लिए भी जरूर प्रयास किए जाएंगे.
-रामफेर द्विवेदी, आरटीओ