उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

लखनऊ आरटीओ कार्यालय को बनाया जाएगा मॉडल कार्यालय : रामफेर द्विवेदी

लखनऊ के नए आरटीओ रामफेर द्विवेदी ने अपना पदभार ग्रहण कर लिया है. मीडिया से बातचीत में उन्होंने राजधानी में आरटीओ कार्यालय को मॉडल कार्यालय बनाने की बात कही है.

लखनऊ आरटीओ कार्यालय.

By

Published : Jun 30, 2019, 10:20 AM IST

लखनऊ:लखनऊ के नए संभागीय परिवहन अधिकारी रामफेर द्विवेदी ने आरटीओ का पदभार ग्रहण कर लिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि उनकी प्राथमिकताओं में लखनऊ आरटीओ कार्यालय को मॉडल कार्यालय बनाना है. यह एक ऐसा कार्यालय हो जिसका अनुकरण अन्य जिलों के कार्यालय करें. हम यहां महिलाओं के काम को वरीयता देंगे. उनके जो भी काम हैं उन्हें प्राथमिकता से निपटाया जाएगा. कार्यालय में जो भी कमियां होंगी उन्हें दूर किया जाएगा. किसी भी सूरत में आम जनता को समस्या नहीं होने दी जाएगी.

आरटीओ रामफेर द्विवेदी ने मीडिया को दी जानकारी.
मॉडल कार्यालय बनाने का लक्ष्य
आरटीओ रामफेर द्विवेदी ने कहा कि लखनऊ आरटीओ कार्यालय परिवहन विभाग का चेहरा माना जाता है. इस कार्यालय पर सभी की निगाहें रहती हैं. यहां पर शासन और परिवहन विभाग की सभी नई योजनाओं को क्रियान्वित करना है. विभाग के साथ ही जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतर कर इस कार्यालय को मॉडल कार्यालय बनाया जाएगा. शहर की बढ़ती जनसंख्या को देखते हुए एक और एआरटीओ कार्यालय की जरूरत है तो इसके लिए मुख्यालय के साथ ही शासन को भी पत्र लिखा जाएगा. सर्वर की समस्या को भी दूर कराने के पूरे प्रयास किए जाएंगे.

मैं जब वाराणसी आरटीओ कार्यालय में था तब भी महिलाओं के कार्य को प्राथमिकता के तौर पर संपन्न कराने का स्पष्ट तौर पर निर्देश था. फिर चाहे लाइसेंस से संबंधित काम हो या फिर परिवहन विभाग का कोई अन्य काम. महिलाओं को हमेशा से वरीयता दिलाई है इसलिए यहां भी महिलाओं को वरीयता मिलेगी. अगर सिंगल विंडो सिस्टम की व्यवस्था करनी होगी तो उसके लिए भी जरूर प्रयास किए जाएंगे.
-रामफेर द्विवेदी, आरटीओ

ABOUT THE AUTHOR

...view details