उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

महराजगंज: भूसा गोदाम में लगी भीषण आग, लाखों का नुकसान

जिले के श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के गांव कतरारी में शाम करीब चार बजे भूसा गोदाम में अचानक आग लग गई. जिससे करीब 60 से 70 ट्राली भूसा जलकर राख हो गया. वहीं घण्टे भर बाद पहुंची फायर ब्रिगेड टीम ने ग्रामीणों के सहयोग से बड़ी मशक्कत के बाद आग पर किसी तरह काबू पाया.

भूसा गोदाम में लगी भीषण आग, लाखों का नुकसान

By

Published : May 6, 2019, 12:49 AM IST

महराजगंज: जिले के श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के गांव कतरारी में शाम करीब चार बजे भूसा गोदाम में अचानक आग लग गई. जिससे स्टोर किया हुआ करीब 60 से 70 ट्राली भूसा जलकर राख हो गया. दमकल की टीम और ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया जा सका. गोदाम के मालिक ने पुलिस थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.

भूसा गोदाम में लगी भीषण आग.
  • जनपद के श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के साबिर खान पुत्र भूसा के कारोबारी है.
  • गोरखपुर-महराजगंज मुख्य मार्ग पर गांव के निकट सीमेंट सीट और लोहे की सीट से बने गोदाम में करीब 70-80 ट्राली गेहूं का भूसा स्टोर किया था.
  • हवा तेज चलने के कारण उनके गोदाम में अचानक आग लग गई. आग बड़ी तेजी से फैल गई. अगल बगल मकान में भी आग ने जद में ले लिया.
  • साबिर अली ने फायर ब्रिगेड को सूचना दिया. सूचना देने के घण्टे भर बाद पहुंची फायर ब्रिगेड टीम ने ग्रामीणों के सहयोग से बड़ी मशक्कत के बाद आग पर किसी तरह काबू पाया जा सका.
  • देखते ही देखते सारा भूसा जलकर राख हो गया जो बचा है वो मवेशियों के खिलाने योग्य नहीं है.
  • आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. इसके पहले भी इसी भूसे में आग लग चुकी है.
  • वहीं भूसा मालिक साबिर अली ने बताया है कि लगभग चार लाख रुपये का भूसा जलकर खाख हो गया.
  • वहीं उन्होंने श्यादेउरवा थाने पर अज्ञात लोगों के खिलाफ आग लगाने की रिपोर्ट लिखवाई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details