जालौन :जिले में लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी डॉ. मन्नान अख्तर की अध्यक्षता में नोडल अधिकारियों की बैठक हुई. जिसमें शस्त्रों की उपलब्धता और उसके सत्यापन का विवरण अति संवेदनशील बूथों के चिन्हीकरण को लेकर डीएम ने रिपोर्ट तलब की. वहीं जिलाधिकारी ने समयसीमा निर्धारित करते हुए सभी कामों को जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए.
जालौन : लोकसभा चुनाव की तैयारियां हुई तेज, संवेदनशील बूथों की डीएम ने मांगी रिपोर्ट
जालौन में लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी ने नोडल अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने समय सीमा निर्धारित करते हुए सभी कामों को जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए.
वहीं चुनाव के दौरान वाहनों की उपलब्धता को देखते हुए परिवहन विभाग को निर्देश दिया गया. इस पर जल्द से जल्द एक रिपोर्ट बनाएं मतदान कराने के लिए कर्मचारियों की उपलब्धता के लिए सभी विभागों को लिस्ट बनाने के आदेश दिए गए. साथ ही लेखन सामग्री और वीडियोग्राफी की व्यवस्था के लिए एडीएम प्रशासन को जल्द से जल्द काम पूरा करने की बात कही.
जिलाधिकारी डॉ. मन्नान अख्तर नेअति संवेदनशील बूथों को लेकर सूची बनाकर जमा कराने को कहासाथ ही जिन विभागों द्वारा लापरवाही बरती जा रही है, उनको चुनाव आयोग की तरफ से नोटिस जारी कर सख्त कार्रवाईकरने के लिए आदेश दिए. बैठक में संबंधित बिंदु को लेकर जिलाधिकारी ने समय की सीमा निर्धारित करते हुए सभीकामों को जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए.